होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

LAC पर भारतीय सेना के 'प्रचंड' प्रहार से बढ़ी चीन की टेंशन, मिसामारी में पहला स्क्वाड्रन हो गया तैनात

LCH Choppers at Missamari : कुछ दिन पहले सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा था कि एलएसी पर हालात स्थिर है, लेकिन अनिश्चितता बनी हुई है। उन्होंने कहा कि चीनी सैनिकों की तैनाती में बहुत कमी नहीं आई है। हालांकि, कुछ टुकड़ियों के कम होने के संकेत मिल रहे भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की 17वे दौर की बातचीत के लिए तारीख तय करने पर चर्चा हो रही है।

LCHLCHLCH

असम के मिसामारी में स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर एलसीएच का पहला स्क्वाड्रन तैनात।

LCH Choppers at Missamari : भारतीय सेना ने भारत के पहले स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर एलसीएच का पहला स्क्वाड्रन रेज कर लिया है। भारत के पहले स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर को HAL द्वारा बनाया गया है और इसे नाम दिया गया है प्रचंड। प्रचंड का यह पहला स्क्वाड्रन असम के मिसामारी एयर बेस पर बनाया गया है। जहां से इन्हें चंद मिनटों में एलएसी पर डेप्लॉय किया जा सकता है।

संबंधित खबरें

जनवरी तक पहले स्क्वाड्रन में होंगे 5 LCH

संबंधित खबरें

मीसामारी में इस स्क्वाडर्न का बेस बनाया गया है। एलएसी पर चीन के साथ चल रहे गतिरोध के बीच इन हेलिकॉप्टर्स की तैनाती की गई है। सूत्रों के मुताबिक, दो हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर इसी महीने की पहली तारीख को मीसामारी शिफ्ट किए गए। तीसरा हेलिकॉप्टर इस महीने के आखिर तक वहां चला जाएगा जबकि चौथा हेलिकॉप्टर अगले महीने मिलेगा और पांचवां हेलिकॉप्टर अगले साल जनवरी में मिल जाएगा। इसके बाद स्क्वाड्रन पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed