J&K: राजौरी एनकाउंटर में आर्मी के 'डॉग' 'केंट' ने हैंडलर की जान बचाते हुए दिया बलिदान
Indian Army Dog Kent: भारतीय सेना के डॉग जिसका नाम केंट था 21 आर्मी डॉग यूनिट की छह वर्षीय मादा लैब्राडोर ने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन के दौरान अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी।
21 आर्मी डॉग यूनिट की छह वर्षीय मादा लैब्राडोर (फाइल फोटो)
कश्मीर के राजौरी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है वहीं चल रहे ऑपरेशन में आर्मी का डॉग जिसका नाम केंट था जो मादा लैब्राडोर थी उसका भी बलिदान हो गया है, बताते हैं कि अपने हैंडलर की जान बचाते वक्त केंट की जान चली, इस घटना में
एक पुलिस एसपीओ सहित तीन लोग घायल हुए हैं।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि केंट जम्मू के राजौरी जिले में ऑपरेशन में सबसे आगे थी उन्होंने कहा, 'केंट भाग रहे आतंकवादियों की राह पर सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहा था। यह भारी शत्रुतापूर्ण गोलीबारी में मारी गई, अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए, इसने भारतीय सेना की सर्वोत्तम परंपराओं में अपना जीवन बलिदान कर दिया।'
वहीं जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि राजौरी के नारला गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी और शुरुआती गोलाबारी मे सेना का एक जवान घायल हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited