पुंछ के मेंढर सेक्टर में सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठ को किया नाकाम, ऑपरेशन में एक आतंकी गिरफ्तार

Jammu and Kashmir Infiltration Bid: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में सेना के जवानों ने 35 वर्षीय पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। घुसपैठिया रविवार सुबह सीमा पार से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था।

Indian Army

पाकिस्तानी घुसपैठ को सेना ने किया नाकाम

Pakistani Infiltrator: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में सेना के जवानों ने 35 वर्षीय पाकिस्तान घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह पाकिस्तानी घुसपैठिया सीमा पार से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान जवानों ने उसे पकड़ लिया। सेना के अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिए को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जारी है ताकि भारत में प्रवेश करने के मकसद का पता लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह होंगे अगले वायुसेना प्रमुख, वीआर चौधरी की लेंगे जगह

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के तारिनोटे गांव के निवासी हस्साम शहजाद को मेंढर उपमंडल के कृष्णा घाटी सेक्टर में सैनिकों ने उस समय रोक लिया और हिरासत में ले लिया, जब वह रविवार सुबह भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। पाकिस्तानी घुसपैठिया शहजाद को भारतीय क्षेत्र के 100 मीटर अंदर ब्रावो चेक क्षेत्र के पकड़ा गया। वह एक नदी के पास बिल में छिपा हुआ पाया गया था। शहजाद के पास से 1800 पाकिस्तानी रुपये, एक पहचान पत्र और दो मोबाइल सिम कार्ड बरामद किए गए। उसने प्रारंभिक पूछताछ के दौरान कहा कि वह अनजाने में नियंत्रण रेखा पार कर गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited