भारतीय सेना को मिली है ऐसा खतरनाक बस, देती है 250-300 का माइलेज; जानिए और खूबियां

Indian Army Hydrogen Bus: ​हाइड्रोजन ईंधन सेल तकनीक इलेक्ट्रो-रासायनिक प्रक्रिया के माध्यम से हाइड्रोजन गैस को बिजली में परिवर्तित करती है। यह एक स्वच्छ और कुशल ईंधन का विकल्प प्रदान करती है।

इंडियन आर्मी को मिली हाईड्रोजन बस (फोटो- Indian Oil)

Indian Army Hydrogen Bus: भारतीय सेना को अब एक बहुत ही खतरनाक बस मिली है। इस बस में न तो डीजल और न ही पेट्रोल की जरूरत होगी। माइलेज का तो पूछिए मत, 250 से 300 का माइलेज देने वाली इस बस को एक इंडियन सरकारी कंपनी ने बनाया है। भारतीय सेना को हाइड्रोजन ईंधन सेल प्रौद्योगिकी वाली पहली बस मिली है। हाइड्रोजन से चलने वाली यह बस हाइड्रोजन ईंधन के 30 किलो के टैंक पर 250-300 किमी का प्रभावशाली माइलेज देती है।

मिलेगी कुल 15 बसें

IANS के अनुसार बस में कुल 37 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। ऐसी कुल 15 बसें आ रही हैं। सेना इनमें से एक बस का परीक्षण करेगी। सेना का कहना है कि हरित और टिकाऊ परिवहन समाधान खोजने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सेना नवाचार और पर्यावरण प्रबंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती है।

End Of Feed