Tamil Nadu में सेना के जवान की पत्नी के साथ 40 लोगों ने की मारपीट, मचा हंगामा

थिरुवन्नामलाई के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन ने कहा कि जवान की शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी ने कहा- "जवान की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। दो आरोपियों रामू और हरिप्रसाद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।"

सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के एक जवान का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह पत्नी की जान बचाने के लिए गुहार लगाता दिख रहा है। खास बात यह है कि जवान कश्मीर में तैनात है और उसकी पत्नी तमिलनाडु में रहती है। आरोप है कि उसकी पत्नी के साथ 40 लोगों ने मारपीट की है। जवान ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को अर्धनग्न कर बुरी तरह पीटा गया। सेना का यह जवान फिलहाल कश्मीर में तैनात हैं।

पत्नी का दावा

सेना के एक जवान की पत्नी ने रविवार को आरोप लगाया कि उस पर 40 से अधिक लोगों ने हमला किया और उसके साथ छेड़छाड़ की और अपशब्दों का इस्तेमाल किया। जवान की पत्नी ने वेल्लोर में कहा- "40 से ज्यादा लोगों ने मुझ पर हमला किया। उन्होंने मुझे अपशब्द कहे, अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने मुझे गलत तरीके से छुआ भी। वे हमारे परिवार को चैन से नहीं रहने दे रहे। वे मुझे धमकी दे रहे हैं।"

पुलिस ने क्या कहा

थिरुवन्नामलाई के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन ने कहा कि जवान की शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी ने कहा- "जवान की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। दो आरोपियों रामू और हरिप्रसाद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।"

End Of Feed