Tamil Nadu में सेना के जवान की पत्नी के साथ 40 लोगों ने की मारपीट, मचा हंगामा
थिरुवन्नामलाई के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन ने कहा कि जवान की शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी ने कहा- "जवान की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। दो आरोपियों रामू और हरिप्रसाद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।"
सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के एक जवान का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह पत्नी की जान बचाने के लिए गुहार लगाता दिख रहा है। खास बात यह है कि जवान कश्मीर में तैनात है और उसकी पत्नी तमिलनाडु में रहती है। आरोप है कि उसकी पत्नी के साथ 40 लोगों ने मारपीट की है। जवान ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को अर्धनग्न कर बुरी तरह पीटा गया। सेना का यह जवान फिलहाल कश्मीर में तैनात हैं।
पत्नी का दावा
सेना के एक जवान की पत्नी ने रविवार को आरोप लगाया कि उस पर 40 से अधिक लोगों ने हमला किया और उसके साथ छेड़छाड़ की और अपशब्दों का इस्तेमाल किया। जवान की पत्नी ने वेल्लोर में कहा- "40 से ज्यादा लोगों ने मुझ पर हमला किया। उन्होंने मुझे अपशब्द कहे, अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने मुझे गलत तरीके से छुआ भी। वे हमारे परिवार को चैन से नहीं रहने दे रहे। वे मुझे धमकी दे रहे हैं।"
पुलिस ने क्या कहा
थिरुवन्नामलाई के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन ने कहा कि जवान की शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसपी ने कहा- "जवान की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। दो आरोपियों रामू और हरिप्रसाद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited