Ladakh LAC: सैनिकों की वापसी के बाद पहली बार देपसांग में इंडियन आर्मी ने की पेट्रोलिंग, डेमचोक में भी हुई गश्ती

Ladakh LAC: गलवान घाटी में हिंसा के बाद दोनों देशों की ओर से एलएसी पर भारी संख्या में सेना की तैनाती की गई थी। बंकरों का निर्माण किया गया था। जिसके अब समझौते के बाद हटा दिया गया है।

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध खत्म (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • पूर्वी लद्दाख में कई महीनों से थी तनातनी
  • भारत और चीन के बीच तनातनी
  • अब समझौते के बाद दोनों देश की सेना हटी

Ladakh LAC: पूर्वी लद्दाख के एलएसी के दो इलाकों से सैनिकों की वापसी के बाद आज भारतीय सेना ने अपनी पहले पेट्रोलिंग की। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के साथ सैनिकों की वापसी के समझौते पर हस्ताक्षर करने के लगभग दो सप्ताह बाद सेना ने सोमवार को देपसांग मैदानों में अपना पहला गश्त किया।

देपसांग में हुई पेट्रोलिंग

सेना की ओर से मिली जानकारी के अनुसार देपसांग और डेमचोक में सैनिकों की वापसी और गश्त फिर से शुरू करने के लिए भारतीय और चीनी पक्षों के बीच बनी सहमति के बाद, आज देपसांग में गश्त बिंदुओं में से एक पर भारतीय सेना की गश्त सफलतापूर्वक की गई। यह LAC पर शांति और सौहार्द बनाए रखने की दिशा में एक और सकारात्मक कदम है।

End Of Feed