Jammu-Kashmir: पुंछ में हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा जब्त, सेना ने की बड़ी कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले भारतीय सेना ने पूंछ जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सेना के रोमियो फोर्स ने भारी तादाद में हरियारों और विस्फोटरों को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि सेना को इसके बारे में गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू हुआ और बैग में विस्फोटर और हथियार मिले।

जम्मू-कश्मीर के पूंछ से भारी तादाद में हथियार और विस्फोटक जब्त।

Jammu and Kashmir: भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले के झुल्लास इलाके में हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा जब्त किया, अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सेना के अधिकारियों के अनुसार, एक गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी शुरू की गई और एक संदिग्ध आतंकवादी के बैग से हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए।

पाकिस्तानी मूल की एके 47, अन्य हथियार और विस्फोटक बरामद

अधिकारियों ने कहा कि बरामद की गई वस्तुओं में पाकिस्तानी मूल की एके 47 और पिस्तौल की गोलियां और आरसीआईईडी, टाइम्ड डिस्ट्रक्शन आईईडी, स्टोव आईईडी, आईईडी के लिए विस्फोटक और चीनी ग्रेनेड जैसे परिष्कृत विस्फोटक शामिल हैं।

सेना ने एक बयान में कहा, "5 अक्टूबर को विश्वसनीय इनपुट के आधार पर भारतीय सेना के रोमियो फोर्स ने झूलास इलाके में एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया, जहां तलाशी के दौरान एक संदिग्ध आतंकवादी का बैग मिला, जिसमें भारी मात्रा में पाकिस्तानी मूल के एके 47 और पिस्तौल के राउंड और आरसीआईईडी, टाइम्ड डिस्ट्रक्शन आईईडी, स्टोव आईईडी, आईईडी के लिए विस्फोटक और चीनी ग्रेनेड जैसे अत्याधुनिक विस्फोटक मिले।"

End Of Feed