Girl in Borewell Rescued: गुजरात के द्वारका में बोरवेल में गिरी एक बच्ची को सेना ने सकुशल बचाया-Video

Angel in Borewell Rescued: गुजरात के द्वारका में बोरवेल में गिरी ढाई साल की लड़की एंजल को सेना ने NDRF के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचा लिया है।

बोरवेल में गिरी ढाई साल की लड़की एंजल को सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचा लिया है

Angel in Borewell Update: गुजरात के द्वारका जिले में ढाई साल की एक मासूम बच्ची जिसका नाम एंजल है वो बोरवेल में गिर गई थी, बच्ची को बचाने के लिए सेना के जवानों की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था वो कामयाब हो गया है और सेना ने NDRF की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन को कामयाबी से पूरा कर लिया है और बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया है।

गौर हो कि गुजरात के देवभूमि द्वारका में तीन साल की बच्ची बोरवेल में गिरने के बाद 30 फुट नीचे पहुंच गई थी और उसे बचाने के लिए सेना के जवानों और स्थानीय अधिकारियों की कई टीम बचाव अभियान में जुटी थीं, उप जिलाधीश एचबी भगोरा ने बताया कि रण गांव में दोपहर एक बजे खेलते समय बच्ची बोरवेल में गिर गई थी।

बोरवेल खुला हुआ था, जिस वजह से बच्ची उसमें गिर गई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोरवेल खुला हुआ था, जिस वजह से बच्ची उसमें गिर गई। उसे ऑक्सीजन दिया जा रहा था बच्ची का नाम एंजल बताया जा रहा है। उसे बचाने पहुंचे आर्मी के जवान जी जान से बचाव कार्य में जुटे रहे, एनडीआरएफ समेत प्रशासनिक अमला भी बचाव कार्य में जुटा रहा जिसमें अब कामयाबी मिल गई है।

End Of Feed