LAC पर ट्रिपल होगी सेना की टैंक पावर, T-90 और T-72 के साथ स्वदेशी लाइट टैंक जोरावर का रोल आउट जल्द

Tank on LAC:इस पूरे इलाके में भारतीय सेना अपने सभी तरह के टैंक्स की संख्या को 500 से ज्यादा करना चाहती है, ताकि किसी भी परिस्थिति में चीन की सेना से मुक़ाबला किया जा सके।

पिछले 3 सालों में लगातार इन टैंक्स की संख्या में इजाफ़ा हुआ है

LAC पर चीन (China) को टक्कर देने के लिए सेना अपनी टैंक पावर (Tank Power) को कई गुना बढ़ा रही है, सेना ऊँची चोटियों पर अपनी इन्फेंट्री के साथ-साथ अपने टैंक्स के बेड़े में तेज़ी से इजाफ़ा कर रही है। जून 2020 में गलवान संघर्ष के बाद पहली बार भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख की ऊंचाइयों पर अपने टैंकों को डिप्लोई किया था। इनमें T-90 और T-72 की रेजीमेंट्स शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-
पिछले 3 सालों में लगातार इन टैंक्स की संख्या में इजाफ़ा हुआ है और अब जल्द ही हाई एल्टीट्यूड के लिए भारत में डिजाइन किए गए डीआरडीओ के लाइट टैंक जोरावर भी तैयार किए जा रहे हैं। जल्द ही भारत के अपने हल्के लद्दाख में इन टैंकों की आवाजाही के लिए बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने एक दर्जन से ज्यादा ब्रिज तैयार किए हैं, जिन पर से हैवी आर्मर्ड व्हीकल गुजर कर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल तक डेप्लॉय किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
T-90 और T-72 के अलावा भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट ने भी अपने सभी तरह के प्लेटफॉर्म्स को लाइन आफ एक्चुअल कंट्रोल पर डेप्लॉय किया है। इनमें K9 वज्र भी शामिल हैं जो एलएसी पर तैनात है।
End Of Feed