Indian Army के इस हथियार से थर-थर कांपेगा दुश्मन, पहाड़ हो या मैदान खत्म कर देगी 'माउंटेड तोप'
Mounted Gun System: डीआरडीओ ने कुछ दिन पहले पोकरण में 155x52 ATAGS को BEML के ऑर्मर्ड ट्रक पर लगाकर तोप का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था। इस तोप की रेंज 45 किलोमीटर बताई जा रही है, जो एक मिनट में 6 गोले दाग सकती है।
'माउंटेड गन सिस्टम'
Mounted Gun System: भारतीय सेना खुद को लगातार अपडेट कर रही है। सेना अपनी जरूरतों को इस प्रकार पूरा कर रही है कि उसे भविष्य के युद्ध कौशल में भी प्रयोग किया जा सके। इसमें आधुनिक हथियार से लेकर टेक्नोलॉजी भी शामिल है। अब इंडियन आर्मी ने ऐसे ही एक हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण किया है, जो दुश्मनों को घुटने टेकने पर मजबूर कर देगा।
दरअसल, डीआरडीओ ने जैसलमेट के पोखरण फील्ड फारिंग रेंज में 'माउंटेड गन सिस्टम' का सफल परीक्षण किया है। इसे रोबोटिक तोप भी कह सकते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि यह तोप गोले को लोड करने के साथ दागने का काम ऑटोमैटिक ही करती है। इस तोप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह पहाड़ों के साथ मैदानों पर भी घातक साबित हो सकती है।
कुछ दिन पहले हुआ था परीक्षण
बता दें, डीआरडीओ ने कुछ दिन पहले पोखरण में 155x52 ATAGS को BEML के ऑर्मर्ड ट्रक पर लगाकर तोप का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था। इस तोप का ट्रक 90 किमी/घंट की अधिकतम रफ्तार से चल सकता है। बता दें, भातरीय सेना को ऐसी 800 से अधिक तोपों की आवश्यकता है। डीआरडीओ का कहना है कि यह परीक्षण भारतीय सेना के तोपखान के आधुनिकीकरण कार्यक्रम का एक भाग है। डीआरडीओ द्वारा मिशन मोडी में पूरी तरह से स्वदेशी आर्टिलरी गन सिस्टम प्रोजेक्ट है।
एक मिनट में दाग सकती है 6 गोले
भारतीय सेना की इस नई तोप में रोबोटिक आर्म लगा है। यह आर्म खुद ही गोला निकाल कर बैरल में लोड करता और फायरिंग करता है। यह तोप एक मिनट में 6 गोले दाग सकता है। इस तोप की रेंज 45 किलोमीटर बताई जा रही है। जल्द ही यह तोप भारतीय सेना में शामिल हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पहली बार प्रलय मिसाइल होगा गणतंत्र दिवस परेड में शामिल, जानिए इसकी खासियत
'मां निकिता के पास ही रहेगा अतुल सुभाष का बेटा', मृत AI इंजीनियर की मां को सुप्रीम कोर्ट से झटका
RG Kar Rape Murder: दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा, बंगाल CM ममता बनर्जी ने फैसले पर जताया 'असंतोष'
महिला डॉक्टर से दरिंदगी के दोषी संजय रॉय को मिली उम्रकैद की सजा, अदालत में खुद को बताता रहा बेगुनाह
छत्तीसगढ़ में निजी बस और ट्रक की टक्कर में टीचर और ड्राइवर की मौत, 12 छात्र घायल, 4 गंभीर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited