Fire In Army Vehicle: पुंछ सेक्टर में आर्मी वाहन में लगी आग, सेना के 5 जवान शहीद

Fire In Army Vehicle: जम्मू-कश्मीर से पुंछ सेक्टर में आर्मी वाहन में आग लगने से सेना के 5 जवान शहीद हो गए। सेना के अधिकारी जांच में जुटे।

पुंछ: जम्मू-कश्मीर से एक दुखद घटना सामने आई है। पुंछ सेक्टर में आर्मी वाहन में आग लगने से सेना के 5 जवान शहीद हो गए। बीजी सेक्टर में भट्टा डूरियन जंगल के पास वाहन में आग लग गई थी। सेना के अधिकारी यह पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रहे हैं कि आखिर यह कैसे हुआ। शुरुआती रिपोर्ट के के मुताबिक यह आग बिजली गिरने की वजह से लगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना और पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं, जो पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है।

इस बीच, अन्य मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि गुरुवार को हुई इस घटना में 4 जवान शहीद हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का आकलन करने के लिए मौके पर पहुंच रहे हैं।

End Of Feed