600 करोड़ के ड्रग्स के साथ भारत में घुसने की फिराक में थे 14 पाकिस्तानी, समुद्र में पीछा कर कोस्ट गार्ड ने नाव सहित दबोच लिया

Gujarat Coast Drugs Case: भारतीय तटरक्षक बल ने 28 अप्रैल को समुद्र में खुफिया जानकारी पर ड्रग्स विरोधी अभियान चलाया। जिसमें पाकिस्तानी नाव से चालक दल के 14 सदस्यों के साथ 600 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 86 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ा गया है। ​

गुजरात में ड्रग्स की खेप के साथ 14 पाकिस्तानी गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • 600 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 86 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ा गया।
  • पाकिस्तानी नाव से चालक दल के 14 सदस्यों को भी तटरक्षक दल से पकड़ा।
  • इस नाव को पकड़ने के लिए पिछले 2 दिनों से ऑपरेशन चल रहा था।

Gujarat Coast Drugs Case: गुजरात के पास समुद्र में सुरक्षा एजेंसियों ने बहुत बडे़ ऑपेरशन को अंजाम दिया है। तटरक्षक बल, एटीएस और एनसीबी के इस संयुक्त ऑपरेशन में 600 करोड़ की ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी नागरिक पकड़े गए हैं।

86 किलोग्राम ड्रग्स जब्त

भारतीय तटरक्षक बल ने 28 अप्रैल को समुद्र में खुफिया जानकारी पर ड्रग्स विरोधी अभियान चलाया। जिसमें पाकिस्तानी नाव से चालक दल के 14 सदस्यों के साथ 600 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 86 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ा गया है।

End Of Feed