Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल के DG राकेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से चेन्नई में निधन

Indian Coast Guard DG Died: भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है, राकेश पाल पिछले 35 साल से भारतीय नौसेना से जुड़े थे, उनके निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त किया है।

भारतीय तटरक्षक बल के DG राकेश पाल का निधन (फाइल फोटो)

भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के महानिदेशक राकेश पाल (Indian Coast Guard DG Rakesh Pal) का रविवार को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, अधिकारियों ने बताया कि राकेश पाल ने बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें रविवार को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ पाल को भारतीय तटरक्षक बल के एक कार्यक्रम में शामिल होना था। हालांकि, उन्होंने बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें रविवार को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया।

पाल उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और भारतीय नौसेना अकादमी के पूर्व छात्र हैं। वे जनवरी 1989 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे। उन्हें जुलाई 2023 में भारतीय तटरक्षक बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया था।

End Of Feed