गुजरात तट पर पाकिस्तानी नाव ‘अल साकार’ जब्त, 350 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 6 तस्कर अरेस्ट

Gujarat News: भारतीय तटरक्षक बल ने ATS गुजरात के साथ संयुक्त अभियान में, एक पाकिस्तानी नाव अल साकार को 6 चालक सदस्यों और 350 करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन के साथ पकड़ा है।

एटीएस और कोस्टगार्ड की गिरफ्त में तस्कर

मुख्य बातें
  • गुजरात में पाक बोट से पकड़ी 350 करोड़ की हेरोइन
  • पाकिस्तानी बोट 'अल साकार' के चालक दल के छह लोग भी गिरफ्तार
  • अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के समीप पकड़ी गई यह बड़ी खेप

New Delhi: भारतीय तट रक्षक बल (ICG) और गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) को गुजरात (Gujarat) से समुद्री तट से लगी पाकिस्तानी सीमा (Pakistan) पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। भारतीय तटरक्षक बल ने करीब छह चालक दल के सदस्यों और लगभग 50 किलोग्राम हेरोइन (Heroin) के साथ 'अल साकार' नामक एक पाकिस्तानी नाव को जब्त कर लिया है। गुजरात एटीएस (ATS) की एक टीम के साथ मिलकर कोस्ट गार्ड ने शनिवार तड़के संयुक्त अभियान चलाया था। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 350 करोड़ रुपये होगी।

संबंधित खबरें

350 करोड़ की हेरोइनगुजरात डीजीपी आशीष भाटिया ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और आगे की जांच के लिए पाकिस्तानी नाव को जखाउ ले जाया गया है। तटरक्षक बल के अधिकारी ने बताया, 'भारतीय तटरक्षक बल ने एटीएस गुजरात के साथ एक संयुक्त अभियान में, आज तड़के अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के करीब 6 चालक दल के सदस्यों और 350 करोड़ रुपये के बाजार मूल्य के 50 किलोग्राम हेरोइन के साथ एक पाकिस्तानी नाव अल साकार को पकड़ा।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed