Coast Guard Rescue: लक्ष्यद्वीप में कोस्ट गार्ड ने 23 बच्चों सहित 54 लोगों की बचाई जान-Video

एक प्राइवेट बोट का इंजन फेल होने की वजह से एक नाव बीच समंदर में फंस गई थी, कोस्ट गार्ड को इसकी जानकारी मिली, सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, कुल 54 लोगों को कोस्ट गार्ड ने बचाया है।

कोस्ट गार्ड ने 23 बच्चों सहित 54 लोगों की बचाई जान

भारतीय तटरक्षक बल (IGC) के जहाज ने केंद्र शासित प्रदेश लक्ष्यद्वीप में एक लापता नाव से 22 महिलाओं और 23 बच्चों सहित 54 यात्रियों को बचाया। नाव कवारत्ती से सुहेलीपार द्वीप की ओर जा रही थी।

IGC ने लक्षद्वीप से लापता नाव के बारे में संकटपूर्ण कॉल प्राप्त करने के बाद तेजी से अभियान शुरू किया, जिसमें 54 लोग सवार थे।

बता दें कि एक प्राइवेट बोट का इंजन फेल होने की वजह से एक नाव बीच समंदर में फंस गई थी, कोस्ट गार्ड ने सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, 54 लोगों को कोस्ट गार्ड ने बचाया है।

End Of Feed