अंडमान सागर में पकड़ी गई नशे की बड़ी खेप, बोट से 5500 किलो ड्रग्स बरामद, 6 लोग गिरफ्तार

Andaman Sea Drugs Seized: अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पास इंडियन कोस्ट गार्ड ने म्यांमार की एक फिशिंग बोट को पकड़ा है। जिससे 5500 किलो मेथामफेटाइन ड्रग्स जब्त की गई है। नाव से म्यामांर के 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

Drugs in boat

बोट से ड्रग्स जब्त

Andaman Sea Drugs Seized: अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पास इंडियन कोस्ट गार्ड ने ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की है। म्यांमार की फिशिंग बोट से 5,500 किलो ड्रग्स जब्त की गई है। साथ ही छह लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। भारतीय तटरक्षक बल द्वारा यह अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी की कार्रवाई है। जब्त की गई ड्रग्स की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें - Agra News: नाबालिग लड़की का नहाते समय बनाया वीडियो, कई बार किया रेप; मामला दर्ज

बोट से मेथामफेटामिन ड्रग्स बरामद

इंडियन कोस्ट गार्ड ने अंडमान सागर में म्यांमार की मछली पकड़ने वाली नाव 'सो वाई यान हू' जब्त की गई। जिससे 5,500 किलो मेथामफेटामिन ड्रग्स बरामद की है। साथ ही एक सैटेलाइट फोन बरामद किया। जांच में नाव पर मौजूद छह लोगों की पहचान म्यांमार के नागरिकों के रूप में हुई। जिन्हें हिरासत में लिया गया है। ICG के डोर्नियर एयरक्राफ्ट ने पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध बोट की जानकारी देने के बाद बोट को पकड़ा गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

    Rakesh Kamal Trivedi author

    20 सालों से अधिक टीवी पत्रकारिता के अनुभव के साथ वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के डिप्टी न्यूज एडिटर पद पर कार्यरत हैं। अपराध जगत और शोध पत्रकारि...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited