अंडमान सागर में पकड़ी गई नशे की बड़ी खेप, बोट से 5500 किलो ड्रग्स बरामद, 6 लोग गिरफ्तार

Andaman Sea Drugs Seized: अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पास इंडियन कोस्ट गार्ड ने म्यांमार की एक फिशिंग बोट को पकड़ा है। जिससे 5500 किलो मेथामफेटाइन ड्रग्स जब्त की गई है। नाव से म्यामांर के 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

बोट से ड्रग्स जब्त

Andaman Sea Drugs Seized: अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पास इंडियन कोस्ट गार्ड ने ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की है। म्यांमार की फिशिंग बोट से 5,500 किलो ड्रग्स जब्त की गई है। साथ ही छह लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। भारतीय तटरक्षक बल द्वारा यह अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी की कार्रवाई है। जब्त की गई ड्रग्स की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

5,500 किलो ड्रग मेथामफेटामिन ड्रग्स जब्त

बोट से मेथामफेटामिन ड्रग्स बरामद

इंडियन कोस्ट गार्ड ने अंडमान सागर में म्यांमार की मछली पकड़ने वाली नाव 'सो वाई यान हू' जब्त की गई। जिससे 5,500 किलो मेथामफेटामिन ड्रग्स बरामद की है। साथ ही एक सैटेलाइट फोन बरामद किया। जांच में नाव पर मौजूद छह लोगों की पहचान म्यांमार के नागरिकों के रूप में हुई। जिन्हें हिरासत में लिया गया है। ICG के डोर्नियर एयरक्राफ्ट ने पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध बोट की जानकारी देने के बाद बोट को पकड़ा गया।

End Of Feed