बिना डॉक्टर की पर्ची के खरीदतें हैं दवाइयां,ये निशान बताएंगे रिस्क,एंटीबायटिक पर हो जाएं अलर्ट

Cough Syrup : भारत में बिना डॉक्टर की पर्ची के सीधे केमिस्ट से दवाइयां खरीदना बेहद आम बात है। और केमिस्ट भी, ऐसी मंजूरी नही होने के बावजूद, दवाइंया धड़ल्ले से बेचता है। लेकिन यही हादत बड़े नुकसान को दावत देती है। Lancet की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2019 में एंटीबॉयटिक के 47 फीसदी फॉर्मुलेशन अप्रूव नहीं थे।

एंटीबॉयटिक का भरतीय कर रहे हैं धड़ल्ले से इस्तेमाल

मुख्य बातें
  • Lancet की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2019 में एंटीबॉयटिक के 47 फीसदी फॉर्मुलेशन अप्रूव नहीं थे।
  • भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एंटीबॉयटिक Azithromycin 500mg टैबलेट है।
  • बिना सोचे-समझे दवा के इस्तेमाल से रोग से लड़ने की क्षमता कम हो रही है।

Cough Syrup : कफ सिरप (Cough Syrup)भी जहर हो सकता है, इस समय लोगों के जेहन में यही सवाल लगातार उठा रहा है। मामला भारतीय कंपनी से जुड़े कफ सिरप का है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ने आशंका जताई है कि भारतीय कंपनी मेडन फार्मास्युटिकल्स के 4 सिरप पीने की वजह से गांबिया में 66 बच्चों की मौत हो गई है। भारत सरकार का दावा है कि मेडन फार्मास्युटिकल्स के सिरप भारत में नहीं बेचे गए हैं। ऐसे में खतरे की कोई बात नहीं है। लेकिन अफ्रीका में हुए इस हादसे ने भारतीयों के दवा खरीदने की आदतों पर जरूर बहस छेड़ दी है।

संबंधित खबरें

भारत में बिना डॉक्टर की पर्ची के सीधे केमिस्ट से दवाइयां खरीदना बेहद आम बात है। और केमिस्ट भी, ऐसी मंजूरी नही होने के बावजूद, दवाइंया धड़ल्ले से बेचता है। लेकिन यही हादत बड़े नुकसान को दावत देती है। हाल ही में मेडिकल जर्नल लॉन्सेंट (Lancet) ने भारत में एंटीबॉयटिक (Antibiotic)के इस्तेमाल के तरीकों और उससे होने वाले नुकसान पर विस्तृत रिपोर्ट जारी की है। जो बिना सोचे-समझे दवा लेने वालों के लिए चेतावनी है।

संबंधित खबरें

47 फीसदी एंटीबॉयोटिक बिना मंजूरी की

संबंधित खबरें
End Of Feed