'तुम्हारा हाथ खून से रंगा है'...पाकिस्तानी पत्रकार को डिफेंस एक्सपर्ट ने Live Debate में दिखाया आईना

Defense Expert SP Sinha: डिबेट के दौरान ​​हामिद खान ने कहा कि पूरी दुनिया को पता है भाजपा और आरएसएस क्या रहे हैं। इसके बाद एसपी सिन्हा ने कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि हिंदुस्तान में अगर आतंकवाद है तो पाकिस्तान को काली सूची में क्यों डाला गया? कसाब कौन था, जिसने मुंबई में बम धमाका किया।

Defense Expert SP Sinha: टाइम्स नाउ नवभारत की लाइव डिबेट के दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार को भारतीय रक्षा विशेषज्ञ ने आईना दिखाने का काम किया है। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के हालातों के लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा रहे पाकिस्तानी पत्रकार हामिद खान से भारतीय रक्षा विशेषज्ञ एसपी सिन्हा ने कहा कि तुम्हारा हाथ खून से रंगा हुआ है, तुम्हें तुम्हारे पाप की सजा मिल रही है।

दरअसल, डिबेट के दौरान हामिद खान ने कहा कि पूरी दुनिया को पता है भाजपा और आरएसएस क्या रहे हैं। आप मुसलमानों के साथ क्या कर रहे हैं? श्रीनगर, पुलवामा में आप क्या कर रहे हैं। इसके बाद एसपी सिन्हा ने कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि हिंदुस्तान में अगर आतंकवाद है तो पाकिस्तान को काली सूची में क्यों डाला गया? कसाब कौन था, जिसने मुंबई में बम धमाका किया। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में कौन आतंकवाद फैलाता है और हाफिज सईद कौन है। यूएन ने अतंरराष्ट्रीय आतंकी किसे घोषित किया गया है। एसपी सिन्हा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, बंटवारे के समय पाकिस्तान में 22 प्रतिशत हिंदू थे आज एक प्रतिशत हैं। कहां गए 21 प्रतिशत। हमारे यहां तीन करोड़ मुस्लिम थे, आज 25 से 30 करोड़ हैं। हमने मुस्लिम ष्ट्रपति बनाया, गवर्नर बनाया, उपराष्ट्रपति बनाया।

End Of Feed