Pravasi Bharatiya Divas : PBD समारोह में PM मोदी बोले-आप भारत के ‘ब्रांड एंबेसडर’हैं

Pravasi Bharatiya Divas 2023: प्रवासी भारतीयों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनमें 'वसुधैव कुटुम्बकम' की भावना परिलक्षित होती है। पीएम ने कहा कि आज दुनिया भारत की तरफ उम्मीदों एवं उत्सुकता के साथ देख रही है।

Pravasi Bharatiya Divas 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारतीय प्रवासी भारत के ‘ब्रांड एंबेसडर’ हैं। पीएम ने यह बात इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अगले 25 वर्षों के 'अमृत काल' में प्रवेश कर चुका है और इस यात्रा में हमारे प्रवासी भारतीयों का महत्वपूर्ण स्थान है। प्रवासी भारतीय भारत के ‘ब्रांड एंबेसडर’ हैं और उनकी भूमिका विविध है। प्रवासी भारतीयों से मध्य प्रदेश में नर्मदी नदी, हाल में विकसित ‘महाकाल लोक’ और अन्य स्थानों को देखने का अनुरोध करते हुए पीएम ने उनसे इंदौर के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने पर भी जोर दिया।

उन्होंने कहा कि इंदौर अपने समय से आगे है, लेकिन अपनी विरासत का ध्यान रखता है। प्रवासी भारतीयों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनमें 'वसुधैव कुटुम्बकम' की भावना परिलक्षित होती है। पीएम ने कहा कि आज दुनिया भारत की तरफ उम्मीदों एवं उत्सुकता के साथ देख रही है। वैश्विक मंचों पर आज भारत की बात सुनी जा रही है। भारत जी-20 की अध्यक्षता भी कर रहा है। हम इसे केवल एक राजनयिक समारोह नहीं बनाना चाहते बल्कि हमारी कोशिश इसमें लोगों की भागीदारी बढ़ाना है।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed