आज ही के दिन बालाकोट में घुसे थे भारतीय लड़ाकू विमान, महज 21 मिनट में 'ऑपरेशन बंदर' ने उड़ा दिए थे पाकिस्तान के होश

Balakot Air Strike Anniversary: आज ही के दिन चार साल पहले पाकिस्तान में घुसकर इंडियन एयरफोर्स ने बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था। 'ऑपरेशन बंदर' के तहत एयरफोर्स ने बालाकोट मे जैश के ठिकानों पर बमबारी कर कई आतंकवादियों को मार गिराया था।

महज 21 मिनट में बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम देकर लौट आए थे फाइटर जेट्स

Balakot Air Strike: आज से ठीक चार पहले यानि, 26 फरवरी, 2019 के तड़के जब पूरा देश सकून की नींद ले रहा था, तब हमारे एयरफोर्स (Airforce) के जांबाज पाकिस्तान (Pakistan) के अंदर दाखिल हो चुके थे, जिसका अंदाजा पड़ोसी मुल्क को भी नहीं था। सुबह जब उठकर लोगों ने टीवी और सोशल मीडिया देखा तो हर जगह बालाकोट ट्रेंड कर रहा था और खबर आ चुकी थी एयरफोर्स ने पुलवामा हमले (Pulwama Attack) का बदला लेते हुए पाकिस्तान में बड़ी स्ट्राइक की है। सबसे पहले खबर की पुष्टि पाकिस्तान की तरफ से आई और वहां के तत्कालीन सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय वायुसेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को पार किया है औऱ इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है।

भारत की तब पहली प्रतिक्रिया देखते ही देखते सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया में बालाकोट एयरस्ट्राइक की खबर वायरल हो गई। सुबह करीब 11 बजे विदेश मंत्रालय ने पहली बार आधिकारिक बयान जारी किया। विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया, 'पुख्ता जानकारी मिली थी कि जैश भारत के विभिन्‍न भागों में एक अन्‍य आत्‍मघाती हमले करने की तैयारी कर रहा। एहतियान खुफिया जानकारी के आधार पर भारत ने आज तड़के बालाकोट में जैश के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया। इस हमले में बड़ी संख्‍या में जैश आतंकवादी, प्रशिक्षक, वरिष्‍ठ कमांडर और जिहादियों के ऐसे समूहों का सफाया कर दिया गया, जिन्‍हें फिदायीन के रूप में तैयार किया गया था।'

ऑपरेशन बंदर को इस तरह दिया गया अंजामबालाकोट स्ट्राइक को वायुसेना ने 'ऑपरेशन बंदर' नाम दिया गया था। मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयर बेस में 25-26 फरवरी की आधी रात को हलचल हुई और इसके बाद 20 लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी। सुबह तड़के करीब साढ़े तीन से 4 बजे के बीच पाकिस्तान के निगरानी वाली तकनीक को चकमा देकर 12 मिराज विमान पाकिस्तान के अंदर दाखिल हो गए। इन विमानों के पीछे चार और विमान थे जो इन्हें एस्कॉर्ट कर रहे थे। लड़ाकू विमानों ने चंद मिनटों के अंदर बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर बमबारी कर सारे कैंप ध्वस्त कर कई आतंकी मार गिराए। प्रवेश से लेकर वापसी तक विमानों ने महज 21 मिनट का समय लिया।

End Of Feed