डिफेंस के मोर्चे पर और मजबूत होगा हिंदुस्तान! आ सकते हैं 26 राफेल और तीन पनडुब्बियां, 90 हजार करोड़ की होगी डील
सरकारी सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर 'एएनआई' को आगे बताया कि प्रस्तावों को मंत्रालय के रक्षा खरीद बोर्ड की ओर से मंजूरी दे दी गई थी और अब संभवतः 13 जुलाई को रक्षा अधिग्रहण परिषद की तरफ से इस पर चर्चा की जाएगी।
सेना की ताकत आने वाले समय में और बढ़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके जंगी बेड़े में और राफेल जेट विमान आ सकते हैं। हिंदुस्तान के पास 26 ऐसे जेट्स आने की संभावना है, जबकि तीन स्कॉर्पीन सबमरीन (पनडुब्बी) भी आ सकती हैं।
ये सारी चीजें देश को फ्रांस से मिल सकती हैं और इस डील का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे के समय हो सकता है। मंगलवार (10 जुलाई, 2023) को इस मामले की जानकारी देते हुए समाचार एजेंसी एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने ये विमान और पंडुब्बियां खरीदने के लिए शुरुआती मंजूरी दे दी है।
यह डील 90 हजार करोड़ रुपए के आसपास की बताई जा रही है। सूत्रों के हवाले से कुछ अन्य रिपोर्ट्स में बताया गया कि ऐसा अनुमान लगाया गया है कि यह डील 90,000 करोड़ रुपए से अधिक की होगी, पर अंतिम लागत अनुबंध वार्ता पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगी जो सौदे की घोषणा के बाद आयोजित की जाएगी।
आगे सरकारी सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर 'एएनआई' को आगे बताया कि प्रस्तावों को मंत्रालय के रक्षा खरीद बोर्ड की ओर से मंजूरी दे दी गई थी और अब संभवतः 13 जुलाई को रक्षा अधिग्रहण परिषद की तरफ से इस पर चर्चा की जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि प्रस्तावों के अनुसार भारतीय नौसेना को 22 सिंगल सीट वाले राफेल समुद्री विमान मिलेंगे, जबकि चार ट्रेनर एयरक्राफ्ट (प्रशिक्षण विमान) होंगे। नौसेना इन लड़ाकू विमानों और पनडुब्बियों को तत्काल हासिल करने के लिए दबाव डाल रही है क्योंकि देश भर में सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर इनकी कमी हो रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
पूजा स्थल अधिनियम 1991 : सुप्रीम कोर्ट ने कहा-सरकार से जवाब मिलने के बाद ही करेंगे सुनवाई, नई याचिकाएं मंजूर नहीं
इसरो को मिली बड़ी सफलता, रिस्टार्ट प्रणाली के साथ C20 क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण
राहुल ने जो भारत जोड़ो यात्रा की दुकान खोली थी, उसमें शामिल थे अराजक लोग, IEC 2024 में फडणवीस की खरी-खरी बातें
बीजेपी ने उठाया सोरोस-कांग्रेस संबंधों का मुद्दा तो विपक्षी सांसदों ने किया जोरदार हंगामा, लोसकभा में दिखा फिर वही नजारा
One Nation One Election: एक देश एक चुनाव बिल को मिल गई कैबिनेट से मंजूरी, अब संसद में होगा पेश- सूत्र
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited