डिफेंस के मोर्चे पर और मजबूत होगा हिंदुस्तान! आ सकते हैं 26 राफेल और तीन पनडुब्बियां, 90 हजार करोड़ की होगी डील

सरकारी सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर 'एएनआई' को आगे बताया कि प्रस्तावों को मंत्रालय के रक्षा खरीद बोर्ड की ओर से मंजूरी दे दी गई थी और अब संभवतः 13 जुलाई को रक्षा अधिग्रहण परिषद की तरफ से इस पर चर्चा की जाएगी।

सेना की ताकत आने वाले समय में और बढ़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके जंगी बेड़े में और राफेल जेट विमान आ सकते हैं। हिंदुस्तान के पास 26 ऐसे जेट्स आने की संभावना है, जबकि तीन स्कॉर्पीन सबमरीन (पनडुब्बी) भी आ सकती हैं।

ये सारी चीजें देश को फ्रांस से मिल सकती हैं और इस डील का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे के समय हो सकता है। मंगलवार (10 जुलाई, 2023) को इस मामले की जानकारी देते हुए समाचार एजेंसी एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने ये विमान और पंडुब्बियां खरीदने के लिए शुरुआती मंजूरी दे दी है।

यह डील 90 हजार करोड़ रुपए के आसपास की बताई जा रही है। सूत्रों के हवाले से कुछ अन्य रिपोर्ट्स में बताया गया कि ऐसा अनुमान लगाया गया है कि यह डील 90,000 करोड़ रुपए से अधिक की होगी, पर अंतिम लागत अनुबंध वार्ता पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगी जो सौदे की घोषणा के बाद आयोजित की जाएगी।

End Of Feed