'भारत दूसरों को अपने फैसलों पर Veto लगाने की अनुमति नहीं देगा'... बोले विदेश मंत्री जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत दूसरों को अपने विकल्पों पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डालने देगा और इस बात पर जोर दिया कि वह अपने हितों के लिए 'अनुरूपता के लिए किसी भी तरह के दबाव के बिना' काम करेगा।

विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैसलों पर 'वीटो' (veto) लगाने की अनुमति नहीं देगा और वह किसी डर की परवाह किए बिना राष्ट्रीय हित और वैश्विक भलाई के लिए जो भी सही होगा वह करेगा। मुंबई में एक समारोह के लिए दिए गए वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि जब भारत वैश्विक चेतना में अधिक गहराई से अंकित हो जाता है, तो इसके परिणाम वास्तव में बहुत ज़बर्दस्त होते हैं।

उन्होंने कहा कि अस्वस्थ आदतों, तनावपूर्ण जीवनशैली या बार-बार होने वाली जलवायु घटनाओं से जूझ रही दुनिया में भारत की विरासत से बहुत कुछ सीखा जा सकता है, लेकिन दुनिया को तभी पता चलेगा जब देशवासी इस पर गर्व करेंगे।जयशंकर ने कहा कि वैश्वीकरण के युग में प्रौद्योगिकी और परंपरा को एक साथ चलना होगा।

'भारत अवश्य ही प्रगति करेगा, लेकिन उसे अपनी भारतीयता खोए बिना ऐसा करना होगा'

End Of Feed