बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा: 35 दुर्गा पूजा पंडालों को निशाना बनाए जाने पर विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता, जानिए क्या कहा?

Bangladesh Durga Puja Pandals News: भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, हमने ढाका के तांतीबाजार में पूजा मंडप पर हमले तथा सतखीरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। ये निंदनीय घटनाएं हैं। हम बांग्लादेश की सरकार से हिंदुओं के साथ सभी अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं।

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों को निशाना बनाए जाने पर भारत ने जताई चिंता।

Bangladesh Durga Puja Pandals News: बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदुओं के खिलाफ हमले जारी हैं। अब यहां दुर्गा पूजा पंडालों को निशाना बनाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में दुर्गा पूजा उत्सव से संबंधित 35 घटनाएं सामने आई हैं। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने चिंता जाहिर करते हुए बयान जारी किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि है कि हम बांग्लादेश की सरकार से हिंदुओं के साथ सभी अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा, हमने ढाका के तांतीबाजार में पूजा मंडप पर हमले तथा सतखीरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। ये निंदनीय घटनाएं हैं। वे मंदिरों तथा देवताओं को अपवित्र करने तथा नुकसान पहुंचाने के एक व्यवस्थित पैटर्न का पालन करते हैं, जिसे हम पिछले कई दिनों से देख रहे हैं। हम इस पवित्र त्योहार के समय बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं के साथ सभी अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं।

अब तक 17 लोग गिरफ्तार

उधर, बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों को निशाना बनाए जाने की घटना में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही 12 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। द ढाका ट्रिब्यून ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मोहम्मद मोइनुल इस्लाम के हवाले से बताया कि एक अक्टूबर से लेकर अब तक देशभर में जारी दुर्गा पूजा उत्सव से संबंधित 35 घटनाएं हुई हैं, जिनमें 11 मामले दर्ज किए जा रहे हैं। 24 जनरल डायरी (जीडी) दर्ज की गयी और 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने शुक्रवार को ढाका में बताया कि देशभर में 32,000 से अधिक मंडप में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है।
End Of Feed