इंडिया में आ गया 5G: PM ने रिमोट का बटन दबा किया लॉन्च, नेट स्पीड से लेकर कॉलिंग-गेमिंग बना देगा आसान

PM Narendra Modi launched 5G services: यह सेवा सुपरफास्ट स्पीड (4जी से लगभग 10 गुना तेज), संपर्क में होने वाली देरी में कटौती और अरबों संबद्ध उपकरणों को वास्तविक समय में डेटा साझा करने में सक्षम बनाती है। इसके जरिए 3डी होलोग्राम कॉलिंग, मेटावर्स एक्सपीरियंस और शैक्षिक अनुप्रयोगों को नए सिरे से परिभाषित किया जा सकता है।

PM Narendra Modi launched 5G services: इंडिया (India) में शनिवार (एक अक्टूबर, 2022) को 5जी (5G) की एंट्री हो गई। दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान में इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC) के दौरान पीएम ने 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर इसे लॉन्च किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बच्चों से भी संवाद किया।

हालांकि, फिलहाल ये सेवाएं चुनिंदा शहरों में मिलेंगी, पर अगले कुछ सालों में चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में इनका विस्तार किया जाएगा। भारत पर 5जी का कुल आर्थिक प्रभाव 2035 तक 450 अरब अमेरिकी डॉलर तक होने का अनुमान है।

4जी की तुलना में 5जी नेटवर्क कई गुना तेज स्पीड देता है। यह बाधा रहित संपर्क मुहैया कराता है। साथ ही अरबों जुड़े डिवाइसों को वास्तविक समय में डेटा साझा करने में सक्षम बनाता है।

टेलीकॉम कंपनियों के 5जी सेवा चालू करने की दिशा में आगे बढ़ने से भारत आने वाले वक्त में बेहतर डेटा स्पीड और रुकावट मुक्त वीडियो के लिए तैयार हो रहा है। इन सेवाओं के आने के बाद लोगों को स्मार्ट एंबुलेंस से लेकर क्लाउड गेमिंग तक सब कुछ मिलेगा। यहां तक कि खरीदारी के दौरान ग्राहकों को एकदम नए तरह के अनुभव भी हो सकते हैं।

पांचवीं पीढ़ी यानी 5जी दूरसंचार सेवाओं के जरिए कुछ ही सेकंड में मोबाइल और अन्य उपकरणों पर उच्च-गुणवत्ता वाले लंबी अवधि के वीडियो या फिल्म को डाउनलोड किया जा सकता है। यह एक वर्ग किलोमीटर में करीब एक लाख संचार उपकरणों को समर्थन करेगा।

5G के क्या हैं फायदे

इंटरनेट की स्पीड बढ़ेगी। वीडियो गेमिंग में बदलाव होगा। इंटरनेट कॉलिंग आसान हो जाएगी। बिना बफरिंग वीडियो स्ट्रीमिंग का आनंद लिया जा सकेगा।

ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल

फोन की सेटिंग्स में जाकर बदलाव करना होगा। जियो इसके लिए नया सिम लाएगा। कहा जा रहा है कि यह सिम दिवाली के आसपास आएगा।

क्या है फर्क?

4जी में 25 एमबीपीएस

5जी में200-400 एमबीपीएस

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Abhishek Gupta author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited