कोच्चि में नौसेना का चेतक हेलिकॉप्टर क्रैश, एक नौसैनिक की मौत

Chetak Helicopter Crashed: हादसा नौसेना वायु स्टेशन INS गरुड़ के रनवे पर रूटीन ट्रेनिंग ड्रिल के दौरान हुआ। भारतीय नौसेना ने इस हादसे की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी गठित कर दी है।

कोच्चि में चेतक हेलिकॉप्टर क्रैश

Chetak Helicopter Crashed: केरल के कोच्चि में शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई। नौसेना का चेतक हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में एक जवान की मौत की भी खबर है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नौसेना वायु स्टेशन INS गरुड़ के रनवे पर रूटीन ट्रेनिंग ड्रिल के दौरान हुआ। भारतीय नौसेना ने इस हादसे की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी गठित कर दी है।

भारतीय नौसेना ने बताया कि कोच्चि में नौसेना के हवाई अड्डे आईएनएस गरुड़ पर जमीनी रखरखाव जांच के दौरान चेतक हेलीकॉप्टर से हुई दुर्घटना में नौसेना के एक नाविक की जान चली गई।

नौसेना ने साथी को दी श्रद्धांजलि

भारतीय नौसेना ने बताया कि चेतक हेलिकॉप्टर हादसे में नौसेना के योगेंद्र सिंह की मौत हो गई। भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और भारतीय नौसेना के सभी कर्मियों ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

End Of Feed