कारोबारी जहाज पर हमला हुआ तो अब खैर नहीं, अरब सागर में भारत ने तैनात किए 3 युद्धपोत

MV Chem Pluto : भारतीय नौसेना के विस्फोटक आयुध रोधी दल ने अरब सागर में ड्रोन हमले का सामना करने वाले लाइबेरिया के ध्वज वाले व्यापारिक जहाज एमवी केम प्लूटो के सोमवार को मुंबई पहुंचने पर उसका विस्तृत निरीक्षण किया। अरब सागर में अब 3 युद्धपोत तैनात कर दिए गए हैं।

अरब सागर में 3 युद्धपोत तैनात। तस्वीर-X/@IndiaCoastGuard

MV Chem Pluto : अरब सागर में अपने व्यापारिक जहाजों पर हो रहे हमलों के बाद भारत सतर्क हो गया है और इन हमलों से सुरक्षा के लिए अपनी तैयारी बढ़ा दी है। भारत ने अरब सागर में लंबे दूरी तक निगरानी एवं टोही विमान पी-8I के अलावा युद्धपोत आईएनएस मोरमुगाओ, आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता को तैनात कर दिया है। दो दिन पहले अरब सागर के पश्चिमी क्षेत्र में व्यापारिक जहाज एमवी केम प्लूटो पर ड्रोन से हमला हुआ। व्यापारिक पोत के मुंबई बंदरगाह पहुंचने के बाद नौसेना की एक टीम ने सोमवार को निरीक्षण इसका किया। यह व्यापारिक जगह न्यू मंगलोर पोर्ट जा रहा था तभी अरब सागर में इस पर हमला हुआ।

अब होगी फॉरेंसिक और तकनीकी जांच

निरीक्षण के बाद नौसेना ने कहा कि जहाज एमवी केम प्लूटो के मुंबई बंदरगाह पहुंचने के बाद उसका शुरुआती निरीक्षण किया गया। उस पर भारत के पश्चिमी तट के पास ड्रोन हमला हुआ लेकिन हमला कहां से हुआ और इसके लिए कितनी मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया, यह फॉरेंसिक और तकनीकी जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

अमेरिका ने कहा-ईरान की ओर से छोड़ा गया ड्रोन

भारतीय नौसेना के विस्फोटक आयुध रोधी दल ने अरब सागर में ड्रोन हमले का सामना करने वाले लाइबेरिया के ध्वज वाले व्यापारिक जहाज एमवी केम प्लूटो के सोमवार को मुंबई पहुंचने पर उसका विस्तृत निरीक्षण किया। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने रविवार को कहा था कि एमवी केम प्लूटो ‘ईरान की ओर से छोड़े गए ड्रोन हमले’की चपेट में आया।

End Of Feed