हेलिकॉप्टर से स्वदेशी एंटी-शिप मिसाइल दागने का सफल परीक्षण, रोमांचित कर देगा ये VIDEO

इस सफल परीक्षण के बाद समुद्री सीमा की रक्षा में तैनात नौसेना की ताकत में इजाफा होगा और दुश्मनों को भी करीब आने से पहले कई बार सोचना होगा।

स्वदेशी मिसाइल टेस्ट

भारतीय नौसेना और डीआरडीओ ने आज सीकिंग 42B हेलिकॉप्टर से पहली स्वदेशी रूप से विकसित नौसेना एंटी-शिप मिसाइल का सफलतापूर्वक निर्देशित उड़ान परीक्षण किया। यह विशिष्ट मिसाइल प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नौसेना ने समुद्र के बीचोंबीच इस परीक्षण को अंजाम दिया।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे हेलिकॉप्टर से ये मिसाइल दागी गई। नौसेना के लिए ये परीक्षण एक और मील का पत्थर साबित होगा। इस सफल परीक्षण के बाद समुद्री सीमा की रक्षा में तैनात नौसेना की ताकत में इजाफा होगा और दुश्मनों को भी करीब आने से पहले कई बार सोचना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed