Indian Navy New Dress Code: अब नौसेना के जवान कुर्ता-पजामा और जैकेट में आएंगे नजर , जानिए क्या है इस नए ड्रेस कोड के पीछे का कारण
Indian Navy New Dress Code: भारतीय नौसेना ने अपने ऑफिसर्स मेस में एक नया ड्रेस कोड लागू किया है। अब, नौसेना के जवान और अधिकारी वॉर्डरूम में कुर्ता-पायजामा पहने नजर आएंगे।
भारतीय नौसेना के जवान अब नजर आएंगे नए लुक में
Indian Navy New Dress Code: भारतीय नौसेना ने अपने ऑफिसर्स मेस में एक नया ड्रेस कोड लागू किया है, जो एक बड़े बदलाव का संकेत है। अब, नौसेना के जवान और अधिकारी वॉर्डरूम में कुर्ता-पायजामा पहने नजर आएंगे। यह कदम भारत सरकार के उस निर्देश का पालन है, जिसमें सैन्य परंपराओं और रीति-रिवाजों का भारतीयकरण करने की बात कही गई थी। इससे पहले, सेना, वायु सेना और नौसेना के मेस में कुर्ता-पायजामा पहनना मना था, लेकिन अब यह विशेष ड्रेस कोड नौसेना के सभी ऑफिसर्स मेस में मान्य होगा।
रविवार को जारी एक संक्षिप्त बयान में, भारतीय नौसेना ने कहा कि भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार , उप प्रमुख उप एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और अन्य नौसेना अधिकारियों ने इसे पहना था। हाल ही में नौसेना जातीय पोशाक की अनुमति दी गई थी जिसके बाद नई दिल्ली में नौसेना अधिकारी मेस में इसकी शुरुआत हुई।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य नौसेना के भीतर एक सकारात्मक और भारतीयता से भरपूर माहौल बनाना है। इस नए ड्रेस कोड से नौसेना के जवानों में अपनी संस्कृति के प्रति गर्व की भावना और भी मजबूत होगी, और यह एक नई और आधुनिक छवि को भी प्रस्तुत करेगा।
आईएनएस इंडिया, जिसे 13 जुलाई 1941 को कमीशन किया गया था, ने एक्स पर लिखा कि नौसेना जातीय पोशाक के साथ वसंत ऋतु के आगमन का जश्न मनाया गया, नौसेना ऑफिसर्स मेस में इसकी शुरुआत हो गई। बयान में कहा गया है कि नौसेना प्रमुख ने भारतीय नौसेना की उपलब्धियों उत्तरी अरब सागर में मादक पदार्थों की रोकथाम, पूर्व में मिलन , पश्चिम में समुद्री सुरक्षा संचालन और दक्षिण में बुनियादी ढांचे के विकास पर भी प्रकाश डाला।
बता दें, पिछले साल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के कमीशनिंग समारोह में एक नौसैनिक ध्वज का अनावरण किया था, जिसमें मराठा राजा शिवाजी महाराज की मुहर और सेंट जॉर्ज के क्रॉस से प्रेरणा लेते हुए नया ध्वज बनाया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
कांग्रेस लोगों के सामने बुरी तरह बेनकाब हो गई; चुनावी गारंटी को लेकर पीएम मोदी ने खड़गे को सुनाई खरी-खोटी
देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा अचानक बढ़ी, सुरक्षा एजेंसी का अलर्ट; हथियारों के साथ हुए तैनात और जवान
ट्यूनीशिया से आ रहे तीन अफ्रीकी हाथियों के जामनगर में स्वागत की तैयारी में वंतारा
India-China: भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख के डेमचोक में शुरू की गश्त, देपसांग में भी जल्द शुरू हो सकती है पेट्रोलिंग
एयरलाइंस को धमकी भरे कॉल करके जिसने फैलाया दहशत, उस जगदीश उईके को पुलिस ने दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited