Shehbaz Sharif News: पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को दी बधाई, जानें क्या कहा

PM Modi Congratulates Shehbaz Sharif: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता शहबाज शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के पीएम के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट लिखा है।

PM मोदी ने शहबाज शरीफ को दी बधाई।

Shehbaz Sharif , Pakistan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पीएम पद की शपथ लेने के लिए बधाई दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखकर शरीफ को शुभकामनाएं दी। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता शहबाज शरीफ ने सोमवार को पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। जिसके बाद मंगलवार की सुबह पीएम मोदी ने शुभकामनाएं दीं।

शहबाज शरीफ को पीएम मोदी ने दी बधाई

एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, 'पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने पर शहबाज शरीफ @CMShehbaz को बधाई।' शपथ ग्रहण के बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन के बीच हुआ, जिसने 8 फरवरी को आम चुनावों में धांधली का आरोप लगाया है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने शहबाज शरीफ को शपथ दिलाई।
डॉन के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के शपथ ग्रहण समारोह में पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और सिंध, पंजाब और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री शामिल हुए।
End Of Feed