Garib Rath Express Train: गरीब रथ की बदलने वाली है किस्मत, हो जाएगी सुपर VIP, क्या है Railway का प्लान?

Garib Rath Express Train: भारतीय रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, गरीब रथ एक्सप्रेस में राजधानी एक्सप्रेस के लिए जर्मनी से आयात किए गए एलएचबी कोच लगाने की तैयारी है। यह बदलाव देश की पहली गरीब रथ एक्सप्रेस में होगा, जिससे यात्रियों की सिटिंग कैपेसिटी में जबरदस्त इजाफा होने जा रहा है।

गरीब रथ में लगेंगी नई बोगियां

Garib Rath Express Train: देश की पहली गरीब रथ ट्रेन के दिन बहुरने वाले हैं। भारतीय रेलवे इस ऐतिहासिक ट्रेन की किस्मत बदलने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्लान के मुताबिक, जल्द ही इस ट्रेन में जर्मनी से आयात किए गए एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। इस तकनीक के कोच राजधानी एक्सप्रेस के लिए आयात किए गए थे, लेकिन अब इनका उत्पादन भारत में भी होता है। जानकारी के मुताबिक, गरीब रथ एक्सप्रेस की शुरुआत पांच अक्टूबर, 2006 में की गई थी, उस समय इस ट्रेन को बिहार के सहरसा जंक्शन से अमृतसर के लिए रवाना किया गया था। इस ट्रेन का नंबर 12203 और 12204 है।

भारतीय रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, गरीब रथ एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाने का काम इसी साल अगस्त में शुरू किया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर (CPTM) कार्यालय से इस बाबत एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था। इसके मुताबिक, अमृतसर से रवाना होने वाली 12204 गरीब रथ में एलएचबी रैक सात अगस्त 2024 में जोड़े जाएंगे। वहीं सहरसा से रवाना होने वाली 12203 गरीब रथ में यह रैक आठ अगस्त 2024 से जोड़े जाएंगे। इसके बाद यात्री गरीब रथ में भी एलएचबी कोच के डिब्बों के सफर का आनंद ले सकेंगे।

एलएचबी कोच लगने से क्या होगा बदलाव

रेलवे के मुताबिक, वर्तमान समय में गरीब रथ एक्सप्रेस में 13 एसी 3 टियर, 4 एसी चेयर कार और 2 जेनरेटर कोच होते हैं, इस ट्रेन में पेंट्री कार कोच नहीं हैं। हालांकि, प्लान के मुताबिक, एचएचबी कोच लगाने के बाद एसी चेयर कार के डिब्बे हर जाएंगे। इससे एक ट्रेन में 1600 यात्रियों की सीटिंग कैपिसिटी हो जाएगी। यानी इसमें 20 एसी थ्री टियर इकोनामी कोच और दो जेनरेटर कम गार्ड कोच होगा।

End Of Feed