भारतीय रेलवे ने जारी की ट्रेनों की नई समयसारिणी, लिस्ट में 64 वंदे भारत ट्रेन शामिल

भारतीय रेलवे ने 90 ट्रेनों की सेवाओं को अन्य गंतव्यों तक बढ़ाया है और इसके अलावा 12 ट्रेन सेवाओं के फेरे भी बढ़ाए हैं।

रेलवे ने जारी की नई समयसारिणी

Railway Releases New Timetable: रेल मंत्रालय ने मंगलवार को अपनी नई अखिल भारतीय रेलवे समय सारणी जारी की, जिसे 1 अक्टूबर, 2023 से लाग हो गई है।नई समय सारिणी में वंदे भारत ट्रेनों की 64 सेवाओं और 70 अन्य ट्रेन सेवाओं को शामिल किया गया है। नई समय सारिणी विभिन्न शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने और यात्रा के समय को कम करने के लिए तैयार की गई है। रेल मंत्रालय ने नई अखिल भारतीय रेलवे समय सारिणी जारी करते हुए कहा- यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नई समय सारिणी के अनुसार ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन के समय की जांच कर लें।

64 वंदे भारत ट्रेन शामिल

मंत्रालय ने कहा कि नई समय सारिणी में यात्रियों को आरामदायक और कुशल यात्रा अनुभव देने के लिए वंदे भारत ट्रेनों की 64 सेवाओं और 70 अन्य ट्रेन सेवाओं को शामिल किया गया है। भारतीय रेलवे ने 90 ट्रेनों की सेवाओं को अन्य गंतव्यों तक बढ़ाया है और इसके अलावा 12 ट्रेन सेवाओं के फेरे भी बढ़ाए हैं। 22 ट्रेनों को सुपरफास्ट श्रेणी की ट्रेनों में बदलकर उनकी गति बढ़ा दी गई है।

सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का समय शामिल

भारतीय रेलवे ने कहा कि अगरतला-आनंद विहार राजधानी (20501/02) को मालदा और भागलपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया है। नई समय सारिणी में दक्षिण पूर्व रेलवे में कुछ ट्रेन सेवाओं को उनकी समयपालनता में सुधार के लिए संशोधित किया गया है। नए टाइम टेबल में भारतीय रेलवे द्वारा संचालित सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का समय शामिल है।

End Of Feed