Indian Railways ने दी राहतः Vande Bharat समेत सभी ट्रेन्स का किराया होगा काम, जानिए कितना सस्ता होगा टिकट

Indian Railways IRCTC Latest News: इतना ही नहीं, बोर्ड ने मंडलों से बीते 30 दिन के दौरान 50 फीसदी से कम यात्रियों के साथ चलाई गई ट्रेन के किराए में रियायत देने की योजना लाने को कहा भी।

vande bharat express

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः आईस्टॉक)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Indian Railways IRCTC Latest News: वंदे भारत एक्सप्रेस समेत सभी ट्रेन की एसी चेयर कार, एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया सस्ता होगा। शनिवार (आठ जुलाई, 2023) को रेलवे बोर्ड ने इस बारे में जानकारी दी। बोर्ड की ओर से बताया गया कि इन गाड़ियों के टिकट के दाम में 25 फीसदी तक की कटौती की जाएगी।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बोर्ड के आदेश के हवाले से बताया गया कि वंदे भारत, अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों वाली सभी ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराए में यात्रियों की संख्या के आधार पर 25 फीसदी तक की कटौती की जाएगी। किराए में रियायत परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराए पर भी निर्भर करेगी।

आदेश के अनुसार, ‘‘रियायत मूल किराए पर अधिकतम 25 प्रतिशत तक हो सकती है। आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज, जीएसटी जैसे अन्य शुल्क अलग से लिए जा सकते हैं। यात्रियों की संख्या के आधार पर किसी भी श्रेणी या सभी श्रेणियों में रियायत दी जा सकती है।’’

रेल सेवाओं के ज्यादातर इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने रेलवे मंडलों के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को एसी सीट वाली ट्रेन के किराए में राहत देने की शक्तियां प्रदान करने का फैसला किया है।

इतना ही नहीं, बोर्ड ने मंडलों से बीते 30 दिन के दौरान 50 फीसदी से कम यात्रियों के साथ चलाई गई ट्रेन के किराए में रियायत देने की योजना लाने को कहा भी। आगे आदेश में कहा गया, ‘‘पिछले 30 दिन के दौरान 50 फीसदी से कम यात्रियों वाली श्रेणियों पर विचार किया जा सकता है।’’

यह भी बताया गया, ‘‘रियायत व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाए। पहले से सीट बुक करा चुके यात्रियों को किराया नहीं लौटाया जाएगा।’’ हालांकि, स्पष्ट किया गया है कि छुट्टियों या त्योहारों के मौसम में चलाई जाने वाली विशेष ट्रेन पर यह योजना लागू नहीं होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited