Indian Railways ने दी राहतः Vande Bharat समेत सभी ट्रेन्स का किराया होगा काम, जानिए कितना सस्ता होगा टिकट

Indian Railways IRCTC Latest News: इतना ही नहीं, बोर्ड ने मंडलों से बीते 30 दिन के दौरान 50 फीसदी से कम यात्रियों के साथ चलाई गई ट्रेन के किराए में रियायत देने की योजना लाने को कहा भी।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः आईस्टॉक)

Indian Railways IRCTC Latest News: वंदे भारत एक्सप्रेस समेत सभी ट्रेन की एसी चेयर कार, एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया सस्ता होगा। शनिवार (आठ जुलाई, 2023) को रेलवे बोर्ड ने इस बारे में जानकारी दी। बोर्ड की ओर से बताया गया कि इन गाड़ियों के टिकट के दाम में 25 फीसदी तक की कटौती की जाएगी।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बोर्ड के आदेश के हवाले से बताया गया कि वंदे भारत, अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों वाली सभी ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराए में यात्रियों की संख्या के आधार पर 25 फीसदी तक की कटौती की जाएगी। किराए में रियायत परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराए पर भी निर्भर करेगी।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः आईस्टॉक)

आदेश के अनुसार, ‘‘रियायत मूल किराए पर अधिकतम 25 प्रतिशत तक हो सकती है। आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज, जीएसटी जैसे अन्य शुल्क अलग से लिए जा सकते हैं। यात्रियों की संख्या के आधार पर किसी भी श्रेणी या सभी श्रेणियों में रियायत दी जा सकती है।’’

End Of Feed