Indian Railways यहां चलाने जा रहा नई Vande Bharat Express, ऐलान कर रेल मंत्री ने बताया रूट
Indian Railways, IRCTC: बकौल रेल मंत्री, "सहारनपुर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तर की श्रेणी में लाने के लिए आर्किटेक्ट भी नियुक्त कर लिया गया है। शहर के जाने-माने लोग इसके लिए अपने मूल्यवान सुझाव देंगे।"
भारतीय रेल (Indian Railways IRCTC) की ओर से उत्तर प्रदेश (UP) के लोगों को नई सौगात मिलने वाली है। सूबे में नई वंदे भारत ट्रेन ( Vande Bharat Express) चलने वाली है। इस बारे में खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया। उन्होंने बताया कि सहारनपुर से दिल्ली ट्रैक पर जल्द यह ट्रेन दौड़ेगी।
हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि इस गाड़ी को कब से चलाया जाएगा। मंत्री ने यह भी बताया कि देश भर के सभी जैन तीर्थ स्थानों को रेलवे के नेटवर्क से जोड़े जाने की तैयारियां की जा रही हैं।
रेल मंत्री ने सहारनपुर दौरे के दूसरे रोज सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां उन्होंने बताया कि सहारनपुर से दिल्ली रूट पर यह रेलगाड़ी चलाने के लिए ट्रैक को डेवलप किया जा रहा है, ताकि यह रेलगाड़ी 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा से बातें कर सके।
वैष्णव ने पिछली सरकार पर काम न करने का आरोप लगाते हुए कहा- यूपीए वालों ने उत्तर प्रदेश सरीखे बड़े सूबे में रेल से जुड़े विकास पर ध्यान नहीं दिया। प्रदेश का बजट तब 1109 करोड़ रुपए था, मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडी सरकार ने इसमें इजाफा कर इसे 14,761 करोड़ रुपए कर दिया।
बकौल रेल मंत्री, "सहारनपुर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तर की श्रेणी में लाने के लिए आर्किटेक्ट भी नियुक्त कर लिया गया है। शहर के जाने-माने लोग इसके लिए अपने मूल्यवान सुझाव देंगे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited