Bhopal Railway News: भोपाल-रीवा के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें दिवाली स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

Indian Railways: भोपाल से रीवा के बीच 4 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का रेलवे ने फैसला किया है। इससे दिवाली पर आने जाने वालों को काफी सहूलियत मिलेगी। रेलवे पूर्व में भी कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर चुका है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

Bhopal News: भोपाल से रीवा की ओर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। दीपावली को देखते हुए रेलवे भोपाल के रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति स्टेशन के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। रेलवे का प्रयास त्योहार के सीजन में यात्रियों का वेटिंग टिकट क्लियर करना है। यात्रियों को आने-जाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इस बात का रेलवे खास तौर पर ध्यान रख रहा है। रेलवे इससे पहले भी कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन करने का फैसला कर चुका है।

गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट

स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूब (शुक्रवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 22.15 बजे रवाना हो जाएगी। 23.08 बजे विदिशा पहुंचेगी, रात 00.20 बजे बीना पहुंच जाएगी। उसके बाद 1.30 बजे सागर स्टेशन पहुंचेगी, 02.40 बजे दमोह, तड़के 04.10 बजे कटनी मुड़वारा जाएगी, सुबह 05.35 बजे मैहर पहुंचेगी, 6.15 बजे सतना और आखिर में सुबह 07.20 बजे रीवा स्टेशन पर पहुंच जाएगी।

End Of Feed