Indian Railways करने जा रही हाई स्पीड ट्रायल, लोगों को दी चेतावनी; रेल लाइन पर दुर्घटना की नहीं होगी कोई जिम्मेदारी
रेलवे ट्रेनों की स्पीड को लगातार बढ़ा रहा है। अब भारतीय रेलवे एक और हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल शुरू करने जा रही है। इसके लिए भारतीय रेलवे ने लोगों को चेतावनी देते हुए रेलवे ट्रैक के आस-पास जाने से मना किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये हाई स्पीड ट्रॉायल झांसी मंडल के कुलपहाड़–महोबा खंड के बीच होगा।
भारतीय रेलवे करने जा रहा है हाई स्पीड ट्रेन ट्रायल।
High Speed Train Trial: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ट्रेनों की स्पीड को लगातार बढ़ा रहा है। अब भारतीय रेलवे एक और हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल शुरू करने जा रही है। इसके लिए रूट और डेट तय कर दी गयी है। जानकारी के अनुसार, भारतीय रेलवे ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और कहा है कि निर्धारित डेट में ट्रैक पार न करें। साथ ही चेतावनी दी गयी है कि अगर ऐसा करते हैं तो उसकी जिम्मेदारी भारतीय रेलवे की नहीं होगी।
झांसी मंडल के कुलपहाड़-महोबा खंड के बीच हो रहा ट्रायल
उत्तर मध्य रेलवे के अनुसार झांसी मंडल के कुलपहाड़-महोबा खंड के बीच 8 और 9 जून को हाई स्पीड ट्रेन ट्रायल टेस्ट किया जा रहा है। रेलवे ने लोगों से अपील की है कि इस खंड में लाइन के आसपास जानवरों को न आने दें। रेल ट्रैक को पार न करें। लाइन पार करने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज का प्रयोग करें। साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि उक्त स्पीड ट्रायल के दौरान रेल लाइन पर यदि कोई दुर्घटना होती है तो रेलवे की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। ट्रायल के दौरान पहली बार इस रूट पर काफी स्पीड से ट्रेन दौड़ेगी। आसपास के लोगों को ट्रेन की स्पीड का अंदाजा नहीं है। इस वजह से कोई हादसा हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited