जमीन से 4 मीटर ऊपर चलेगी ट्रेन, एक ट्रैक पर दौड़ेगी बुलेट, वंदे भारत, एक्सप्रेस और पैसेंजर; क्या है रेलवे का प्लान
Indian Railways: रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हमारा उद्देश्य मौजूदा संसाधनों में बेस्ट करने का है। उन्होंने कहा, मौजूदा रेलवे लाइनों पर सबसे बड़ी समस्या जानवरों के आने और अवैध रूप से लोगों के लाइन पार करने की है। ऐसे में रेलवे भविष्य में ऐसे ट्रैक तैयार करेगा, जो जमीन से 4 मीटर ऊपर होंगे।
एलिवेटेड रेलवे ट्रैक
Indian Railways: भारतीय रेलवे नई क्रांति के लिए पूरी तरह तैयार है। देश में सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत पटरियों पर दौड़ रही है। बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है। इस बीच रेलवे के गलियारों से एक नई खबर निकलकर सामने आई है। आने वाले समय में रेलवे दो बड़ी योजनाओं पर काम कर रहा है, इसमें एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाया जाना भी शामिल है। यानी ऐसे ट्रैक जो जमीन से 4 मीटर ऊपर होंगे। वहीं, दूसरी योजना ऐसे ट्रैक बनाने की है जिस पर बुलेट ट्रेन, हाई स्पीड, सेमी हाई स्पीड और सामान्य गति वाली सभी प्रकार की ट्रेनों को दौड़ाया जा सके।
ये भी पढ़ें - ट्रेन में चढ़ते समय यात्री गिरा धड़ाम, प्लेटफार्म-पटरियों के बीच फंसी जान ; लेडी कांस्टेबल ने किया कमाल!
इन दोनों योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए रेलवे ने मौसदा भी तैयार कर लिया है। एनबीटी की खबर के अनुसार, इसमें जमीन से 4 मीटर ऊपर एलिवेटेड रेलवे ट्रैक तैयार किए जाएंगे, इसके अलावा ये ट्रैक ऐसे होंगे, जिन्हें चार लाइनों के लिए हिसाब से डिजाइन किया जाएगा, जिससे कम खर्चें में इन्हीं ट्रैकों पर अधिक से अधिक ट्रेनें चलाई जा सकें।
रेलवे को क्या होगा फायदा
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हमारा उद्देश्य मौजूदा संसाधनों में बेस्ट करने का है। उन्होंने कहा, मौजूदा रेलवे लाइनों पर सबसे बड़ी समस्या जानवरों के आने और अवैध रूप से लोगों के लाइन पार करने की है। इससे ट्रेनों की स्पीड तो कम होती ही है, साथ ही अन्य तरह की परेशानियां भी होती हैं। यही कारण है कि रेलवे भविष्य में ऐसे ट्रैक तैयार करेगा, जो जमीन से 4 मीटर ऊपर होंगे। ऐसे में न तो ट्रैक पर जानवरों की समस्या रह जाएगी और न ही अवैध अतिक्रमण की। इससे ट्रेनें अपनी फुल स्पीड पर दौड़ सकेंगी, जिससे यात्रा समय को भी कम किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें - Vande Metro Train: 'डेली पैसेंजरों' की दिक्कतें होंगी कम, इंटरसिटी की तर्ज पर चलेगी 'देश की पहली वंदे मेट्रो'
मतलब ऊपर रेल और नीचे सड़क
एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे ने ऐसी योजना तैयारी की है, जिससे ऐलिवेटेट रेलवे ट्रैक के नीचे से सड़ निकाली जा सके, जिससे बस, ट्रक व अन्य तरह की गाड़ियां भी निकल सके। इसलिए एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के बीच-बीच में ट्रैफिक के अनुसार सब-वे, रोड व पुलिया भी बनाई जानी प्रस्तावित हैं। साथ ही यह भी ध्यान में रखा गया है कि जो भी ट्रैक बनाए जाएं वे बहुउद्देशीय हों। यानी एक ही ट्रैक पर बुलेट ट्रेन से लेकर पैसेंजर ट्रेनें भी चल सकेंगे। अभी तक इस तरह के ट्रैक विदेशों में ही बने हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited