जमीन से 4 मीटर ऊपर चलेगी ट्रेन, एक ट्रैक पर दौड़ेगी बुलेट, वंदे भारत, एक्सप्रेस और पैसेंजर; क्या है रेलवे का प्लान

Indian Railways: रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हमारा उद्देश्य मौजूदा संसाधनों में बेस्ट करने का है। उन्होंने कहा, मौजूदा रेलवे लाइनों पर सबसे बड़ी समस्या जानवरों के आने और अवैध रूप से लोगों के लाइन पार करने की है। ऐसे में रेलवे भविष्य में ऐसे ट्रैक तैयार करेगा, जो जमीन से 4 मीटर ऊपर होंगे।

एलिवेटेड रेलवे ट्रैक

Indian Railways: भारतीय रेलवे नई क्रांति के लिए पूरी तरह तैयार है। देश में सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत पटरियों पर दौड़ रही है। बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है। इस बीच रेलवे के गलियारों से एक नई खबर निकलकर सामने आई है। आने वाले समय में रेलवे दो बड़ी योजनाओं पर काम कर रहा है, इसमें एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाया जाना भी शामिल है। यानी ऐसे ट्रैक जो जमीन से 4 मीटर ऊपर होंगे। वहीं, दूसरी योजना ऐसे ट्रैक बनाने की है जिस पर बुलेट ट्रेन, हाई स्पीड, सेमी हाई स्पीड और सामान्य गति वाली सभी प्रकार की ट्रेनों को दौड़ाया जा सके।

इन दोनों योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए रेलवे ने मौसदा भी तैयार कर लिया है। एनबीटी की खबर के अनुसार, इसमें जमीन से 4 मीटर ऊपर एलिवेटेड रेलवे ट्रैक तैयार किए जाएंगे, इसके अलावा ये ट्रैक ऐसे होंगे, जिन्हें चार लाइनों के लिए हिसाब से डिजाइन किया जाएगा, जिससे कम खर्चें में इन्हीं ट्रैकों पर अधिक से अधिक ट्रेनें चलाई जा सकें।

End Of Feed