होली को लेकर रेलवे की खास तैयारी, रेल मंत्री बोले- पिछले साल की तुलना में 78% बढ़ाई गईं ट्रेन सेवाएं
Indian Railway Plan For Holi: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि होली को लेकर रेलवे की विशेष तैयारी है। पिछले साल की तुलना मे 78% ट्रेन सेवाएं बढ़ाई गईं हैं। उन्होंने कहा कि होली की भीड़ को कम करने के लिए लगभग 30 लाख यात्रियों की अतिरिक्त क्षमता उपलब्ध कराई गई है।

होली के लिए क्या है भारतीय रेलवे का प्लान?
Railway News: होली को देखते हुए भारतीय रेल ने खास तैयारी की है, जिसके बारे में देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि पिछले साल की तुलना में इस बार 78 फीसदी ट्रेन सेवाएं बढ़ाई गई हैं। स्पेशल ट्रेनों के जरिए सरकार ने लोगों की परेशानियों को कम करने की कोशिश की है। आपको बताते हैं कि रेल मंत्री ने होली को लेकर भारतीय रेल के प्लान के बारे में और क्या कुछ बताया।
आम दिनों की अपेक्षा 30 लाख यात्रियों के लिए तैयारी
त्योहारों पर ट्रेनों में अक्सर भारी भीड़ देखने को मिलती है, लोगों के टिकट टिकट कन्फर्म ना होने पर लोग ट्रेनों में भरकर अपने गंतव्य स्थान पर जाने को मजबूर होते हैं। ऐसे में रेलवे ने होली पर विशेष तैयारी की है। पिछले साल की तुलना में इस साल ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की गई हैं ताकि लोग आराम से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सके। होली की भीड़ को कम करने के लिए लगभग 30 लाख यात्रियों की अतिरिक्त क्षमता उपलब्ध कराई गई है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले साल 321 सेवाओं की तुलना में इस साल होली के त्योहार के दौरान 571 होली विशेष सेवाओं की योजना बनाई गयी है। होली के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों या अंतिम समय की भीड़ को पूरा करने के लिए मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, दिल्ली, पटना आदि जैसे प्रमुख शहरों से अतिरिक्त 11 अनारक्षित रेल की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा, देश के विभिन्न हिस्सों - यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली, एमपी आदि में भीड़ को कम करने के लिए प्रतिदिन औसतन 1400 नियमित ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए क्या है रेलवे का प्लान?
शीर्ष स्तर पर चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। भीड़ प्रबंधन के लिए सुरक्षा की अतिरिक्त तैनाती की गयी है। इस साल होली 25 मार्च को मनाया जाएगा, जबकि पिछले वर्ष होली का त्यौहार 8 मार्च को मनाया गया था। होली के दौरान भारी भीड़ होने की उम्मीद है और आम तौर पर जनता की आवाजाही होली से 4 दिन पहले शुरू होती है और होली के 4-5 दिन बाद तक चलती है। भारतीय रेलवे हर साल अपेक्षित भीड़ को कम करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से होली विशेष ट्रेनों की योजना बना रहा है।
पिछले साल 321 सेवाओं की तुलना में इस साल होली के त्योहार के दौरान 571 होली विशेष सेवाओं की योजना बनाई गयी है। यानी पिछले साल की तुलना मे 78% की वृद्धि हुई है। पिछले साल की तुलना में 720 विशेष ट्रेनों की तुलना में इस वर्ष 1098 विशेष ट्रेनें (टीओडी- ट्रेन ऑन डिमांड) उपलब्ध हैं/पहले से ही चल रही हैं, यानी 52% की वृद्धि।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

कांग्रेस नेता ने ममता बनर्जी को बताया 'पाखंडी', कहा- मुख्यमंत्री वाकयुद्ध का ले रही हैं आनंद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने PM मोदी से की मुलाकात; इन मुद्दों पर हुई चर्चा, केंद्र से मांगी सहायता

Holi Mangal Milan: अर्जुनराम मेघवाल, अनुराग ठाकुर और अन्य गणमान्यों के साथ भारत विकास परिषद का धमाकेदार 'होली मंगल मिलन'

केरल में तुषार गांधी के खिलाफ नारेबाजी; 5 प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज

होली और जुमा साथ-साथ; दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर; 25,000 से अधिक कर्मी तैनात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited