दिवाली-छठ पर बिहार जाने का बना रहे हैं प्लान? अभी से बुक कर लें टिकट, इन 23 स्पेशल ट्रेनों में खाली है सीट

Special Train For Bihar: अक्टूबर और नवंबर में आने वाले इन त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने 23 स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। इनमें से 8 ट्रेनें बिहार-दिल्ली रूट पर चलेंगी। 15 ट्रेनें हैदराबाद/सिकंदराबाद से पटना/ दानापुर के लिए चलेंगी। वहीं सिकंदराबाद से दानापुर और हैरदाबाद से रक्सौल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे।

बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें।

Special Train For Bihar: फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है। दुर्गा पूजा, दिवाली और फिर छठ की लंबी छुट्टियां शुरू होंगी। ऐसे में यह खबर यूपी और बिहार के लोगों के लिए ही है। अगर आप त्योहारों के मौके पर बिहार जाने का प्लान बना रहे हैं तो रेलवे ने भीड़ से बचने के लिए अभी से इंतजाम कर दिया है। अक्टूबर और नवंबर में आने वाले इन त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने 23 स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। इनमें से 8 ट्रेनें दिल्ली रूट पर चलेंगी।

रेलवे की योजना योजना मुताबिक, 23 स्पेशल ट्रेनों में से 15 ट्रेनें हैदराबाद/सिकंदराबाद से पटना/ दानापुर के लिए चलेंगी। वहीं सिकंदराबाद से दानापुर और हैरदाबाद से रक्सौल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा मुजफ्फरपुर, दानापुर, पटना जंक्शन के लिए सिकंदाराबाद के लिए भी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

बिहार के लिए चलेंगी ये 15 ट्रेनें

ट्रेन नंबर कहां से कहां तक कहां से चलेगीकब तक और किस दिन
07007सिकंदराबाद-रक्सौल सिकंदराबाद 25 दिसंबर तक, बुधवार
07021सिकंदराबाद-दानापुर सिकंदराबाद26 दिसंबर तक, गुरुवार
07022दानापुर-सिकंदराबाद दानापुर 27 दिसंबर तक, शुक्रवार
07008रक्सौल-सिकंदराबाद रक्सौल 27 दिसंबर तक, शुक्रवार
07256सिकंदराबाद-पटना सिकंदराबाद27 दिसंबर तक, शुक्रवार
07647सिकंदराबाद-दानापुर सिकंदराबाद28 दिसंबर तक, शनिवार
07419सिकंदराबाद-दानापुर सिकंदराबाद28 दिसंबर तक, शनिवार
07051हैदराबाद-रक्सौल हैदराबाद 28 दिसंबर तक, शनिवार
07648दानापुर-सिकंदराबाद दानापुर 30 दिसंबर तक, सोमवार
07420दानापुर-सिकंदराबाद दानापुर 30 दिसंबर तक, सोमवार
07005सिकंदराबाद-रक्सौल सिकंदराबाद30 दिसंबर तक, सोमवार
03253पटना-सिकंदराबाद पटना 30 दिसंबर तक, सोमवार-बुधवार
07052रक्सौल-सिकंदराबाद रक्सौल 31 दिसंबर तक, मंंगलवार
07255हैदराबाद-पटना हैदराबाद 1 जनवरी तक, बुधवार
07006रक्सौल-सिकंदराबाद रक्सौल 2 जनवरी तक, गुरुवार
दिल्ली-बिहार रूट के लिए ये ट्रेनें

ट्रेन नंबर कहां से कहां तक कब चलेगी
02391पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट शनिवार
02392आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट रविवार
03255पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट गुरुवार, रविवार
03256आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट शुक्रवार, सोमवार
03257दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट रविवार
आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट सोमवार
032पटना-थावे एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदन
थावे-पटना एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन
End Of Feed