15 दिनों के टूर पैकेज में इस ट्रेन से कीजिए पूरे नॉर्थ इंडिया की सैर, जानिए इसका रूट और किराया
रेल मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि ट्रेन नॉर्थ ईस्ट सर्किट के हिस्से के रूप में असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय राज्यों में 15 दिनों की सैर कराएगी।
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में लें घूमने का मजा
भारतीय रेलवे समय-समय पर ऐसी योजनाएं चलाता है जिससे आपको देश में कहीं भी घूमने का मौका मिलता है। रेलवे इसी महीने से ऐसी ही एक ट्रेन चलाने जा रहा है जिससे आप पूरे नॉर्थ-ईस्ट की सैर कर सकते हैं। इस ट्रेन का नाम है भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन और इसकी शुरुआत 21 मार्च से हो रही है।
हरे-भरे नजारे और रोमांचक पर्यटक स्थल
पूर्वोत्तर राज्य अपने हरे-भरे नजारों और कई रोमांचक पर्यटक आकर्षणों के लिए जाने जाते हैं। इन राज्यों की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विविधता और खास तरह के रीति-रिवाजों के कारण बड़ी संख्या में हर साल टूरिस्ट आते हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने देश की राजधानी और देश के पूर्वोत्तर राज्यों के बीच भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
रेल मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि ट्रेन नॉर्थ ईस्ट सर्किट के हिस्से के रूप में असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय राज्यों में 15 दिनों की सैर कराएगी। भारतीय पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने और दुनिया भर के टूरिस्ट को लुभाने के लिए भारतीय रेलवे ने 2021 में भारत गौरव योजना की शुरुआत की थी।
असम-नगालैंड-मेघालय की सैर
14 दिन और रात में भारत गौरव ट्रेन गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा में रुकते हुए असम से होकर गुजरेगी। उनाकोटी, अगरतला और उदयपुर, दीमापुर और नगालैंड के कोहिमा, के अलावा मेघालय के शिलांग और चेरापूंजी भी जाएगी। पर्यटक गुवाहाटी में अपनी यात्रा के दौरान कामाख्या मंदिर, उमानंद मंदिर देखेंगे और नाव में बैठक ब्रह्मपुत्र सूर्यास्त का नजारा ले सकेंगे। दिल्ली में सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 21 मार्च को ये ट्रेन चलेगी।
सुबह ट्रेन अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर से महज 30 किलोमीटर दूर नाहरलागुन ट्रेन स्टेशन पहुंचेगी। पूर्वी असम में अहोम साम्राज्य की पूर्व राजधानी शिवसागर इस यात्रा का अगला पड़ाव है। अन्य ऐतिहासिक स्थलों के साथ ये ट्रेन आपको शिवसागर, शिवडोल में विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर ले जाएगी। इसके अलावा, टूरिस्ट काजीरंगा में रात बिताएंगे और सुबह सबसे पहले जंगल सफारी पर जाएंगे। अगला दिन टूरिस्ट उदयपुर के नीरमहल महल और त्रिपुरा सुंदरी मंदिर की खोज में बिताएंगे।
मेघालय में यात्रा की शुरुआत चेरापूंजी से
मेघालय की यात्रा चेरापूंजी के खूबसूरत शहर से होगी जिसे देखने के लिए टूरिस्ट पूर्वी खासी हिल्स जाएंगे। एक दिन की यात्रा में शिलांग पीक, एलिफेंट फॉल्स, नवखलिकाई झरना, और मौस्माई गुफाओं की यात्रा शामिल है। यात्री वापस दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में सवार होने से पहले चेरापूंजी से गुवाहाटी स्टेशन जाएंगे। इस पूरी यात्रा के दौरान ट्रेन करीब 5800 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
भारत गौरव ट्रेन: टिकट की कीमतें
एसी 2 टीयर की कीमत प्रति व्यक्ति 106,990 रुपए
प्रति व्यक्ति एसी 1 (केबिन) की कीमत 131,990 रुपए
एसी 1 (युगल) की कीमत प्रति व्यक्ति 149,290 रुपए
टिकट की लागत में न केवल ट्रेन की सवारी बल्कि एसी होटलों में ठहरने, सभी तरह का भोजन (केवल वेज), एसी बसों में यात्रा, मेडिकल और टिकट कैंसिलेशन पर पैसा वापसी और टूर गाइड की सेवाएं शामिल हैं। आईआरसीटीसी वेबसाइट से आप टिकट बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited