कॉमन मैन करेगा ट्रेन का आरामदायक सफर, रेलवे का बड़ा प्लान- तैयार होंगे 10 हजार नॉन-एसी कोच
रेल मंत्री ने भी बताया कि एक विशेष अभियान के तहत 2,500 जनरल (ट्रेन) कोचों का निर्माण किया जा रहा है। 10,000 से अधिक जनरल कोचों की मंजूरी दी गई है। साथ ही कहा कि रेलवे सबसे ज्यादा साधारण से साधारण और गरीब लोगों की सवारी है। कुछ लोग रेलवे को लेकर पॉलिटिक्स कर रहे हैं।
आम आदमी के लिए रेलवे का प्लान
10 Thousand Non-AC coaches: ट्रेनों में आम आदमी का सफर आरामदायक बनाने के लिए रेलवे ने बड़ी योजना तैयार की है। भारतीय रेलवे ने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए दो वर्षों में लगभग 10,000 गैर वातानुकूलित कोचों के निर्माण योजना को मंजूरी दे दी है। भारतीय रेलवे ने 2024-25 और 2025-26 में 9,929 गैर-एसी कोच बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है। इनमें से 4,485 गैर-एसी कोच चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्मित किए जाएंगे और अगले वर्ष, यानी 2025-26 में ऐसे 5,444 अन्य कोच तैयार किए जाएंगे। निर्मित होने वाले कोचों की कुल संख्या में जनरल सीटिंग कोचों की हिस्सेदारी एक तिहाई से अधिक होगी।
10000 जनरल कोच का होगा निर्माण
इसकी पुष्टि आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी की। उन्होंने कहा कि 'एक विशेष अभियान के तहत 2,500 जनरल (ट्रेन) कोचों का निर्माण किया जा रहा है। 10,000 से अधिक जनरल कोचों की मंजूरी दी गई है। इस गर्मी के मौसम में रेलवे ने भारी मांग को देखते हुए 10,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई। हम सेवाओं, सुरक्षा और स्वच्छता पर केंद्रित तरीके से काम कर रहे हैं। 50 और अमृत भारत ट्रेनों का निर्माण शुरू हो गया है। 150 और अमृत भारत ट्रेनों के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पिछले साल 5300 किमी नए ट्रैक जोड़े गए थे, इस साल भी 800 किमी से ज्यादा ट्रैक जोड़े गए हैं। 'कवच' का काम भी तेजी से किया जा रहा है।
रेल मंत्री बोले, रेलवे पर राजनीति न करें
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस पर राजनीति न करें। रेल हमेशा देश के गरीब से गरीब लोगों की सवारी है। जनरल डब्बे के 10 हजार कोच बनाए जा रहे हैं। अमृत भारत की 50 ट्रेन और आएंगी। रेलवे का 12 लाख का परिवार है , सोशल मीडिया या मीडिया में उनका मनोबल मत गिरवाइए। निम्न श्रेणी और कम इनकम वाले लोगों की रेलवे सबसे ज्यादा ख्याल रख रहा है। रेलवे सबसे ज्यादा साधारण से साधारण और गरीब लोगों की सवारी है। कुछ लोग रेलवे को लेकर पॉलिटिक्स कर रहे हैं। 2.5 करोड़ों लोग रोजाना रेल का सफर करते हैं। कुछ लोग एक करोड़ रेलवे कर्मचारियों का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं। मै सभी रेलवे कर्मचारियों को कहूंगा कि आप एकजुट होकर नकारात्मक लोगों को जवाब दें।
महत्पूर्ण एमओयू समझौते पर हस्ताक्षर
दिल्ली के रेल भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एक महत्पूर्ण एमओयू समझौते पर हस्ताक्षर किए। रेल मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय एमओयू के तहत गति शक्ति विश्वविद्यालय (जीएसवी) और एयरबस के साथ सीएसआर समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। रेल भवन में अश्विनी वैष्णव केंद्रीय रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री, केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू के साथ सीआरबी और सीईओ, रेलवे बोर्ड जय वर्मा सिन्हा और गति शक्ति विश्वविधालय के वाइस चांसलर प्रो मनोज चौधरी एमओयू समझौते के वक्त साथ मौजूद थे।
अमृत भारत पुश पुल ट्रेनें शुरू
हाल ही में भारतीय रेलवे ने आम आदमी के लिए नॉन-एसी कोच वाली दो नई अमृत भारत पुश पुल ट्रेनें शुरू की थीं। कई यात्री अनुकूल सुविधाओं के साथ ये नई ट्रेनें बजट यात्रियों के लिए एक तेज यात्रा का विकल्प थीं, जिसमें दोनों छोर पर दो लोकोमोटिव 130 किमी प्रति घंटे तक की गति से दौड़ते हैं। रेलवे बेहतर यात्री सुविधा के लिए नई ट्रेनें शुरू कर रहा है। इनमें अंत्योदय और दीन दयाल से लेकर तेजस एक्सप्रेस (एसी चेयर कार और स्लीपर), इकोनॉमी एसी कोच और हमसफर एक्सप्रेस तक शामिल हैं।
रेलवे का 100 दिन का प्लान
इसके अलावा, रेलवे तेज यात्रा के लिए ऊर्जा आधारित ट्रेन सेट के निर्माण पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद भारतीय रेलवे अब कम दूरी की इंटरसिटी यात्रा के लिए वंदे मेट्रो और लंबी दूरी की रात भर की प्रीमियम यात्रा के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का निर्माण कर रही है। रेलवे के लिए अपने 100-दिवसीय एजेंडे के एक हिस्से के रूप में मोदी 3.0 सरकार का लक्ष्य वंदे मेट्रो और वंदे भारत स्लीपर ट्रेन प्रोटोटाइप को शुरू करना है। जहां वंदे मेट्रो ट्रेनों का निर्माण आरसीएफ कपूरथला और आईसीएफ चेन्नई द्वारा किया गया है, वहीं वंदे भारत स्लीपर का निर्माण बीईएमएल द्वारा किया जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले महीने कहा था कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 15 अगस्त तक ट्रायल के लिए पटरियों पर उतरने के लिए तैयार हो जानी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited