दिवाली-छठ पर रेलवे का तोहफा, यूपी-बिहार के लिए चला रहा ये ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

दिवाली और छठ पूजा की भीड़ के दौरान अधिक यात्रियों को समायोजित करने के लिए अधिकांश ट्रेनें दिल्ली, मुंबई और पुणे से उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न शहरों के लिए चलेंगी।

Railways

रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें

Special Trains For Diwali And Chhath: दिवाली और छठ पूजा से पहले ट्रेन टिकटों की मांग में बढ़ोतरी के मद्देनजर भारतीय रेलवे छुट्टियों के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न शहरों के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा अक्टूबर में दिए गए एक बयान के अनुसार, भारतीय रेलवे छुट्टियों के मौसम के दौरान पूरे देश में 283 विशेष ट्रेनें चलाएगा। दिवाली और छठ पूजा की भीड़ के दौरान अधिक यात्रियों को समायोजित करने के लिए इनमें से अधिकांश ट्रेनें दिल्ली, मुंबई और पुणे से उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न शहरों के लिए चलेंगी।

उत्तर रेलवे दिवाली/छठ पूजा विशेष ट्रेनें

उत्तर रेलवे विभाग कई विशेष ट्रेनें चलाएगा, जिनमें गोमती नगर - नई दिल्ली - छपरा जंक्शन भी शामिल है। फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (05071/05072), आरा जं. - आनंद विहार टी. - आरा जं. पूजा स्पेशल ट्रेन (03227/03228), छपरा जं. - नई दिल्ली-छपरा जं. उत्सव विशेष ट्रेन (05159/05160), नई दिल्ली - बापूधाम मोतिहारी - नई दिल्ली त्योहार विशेष ट्रेन (04018/04017), साबरमती - दिल्ली सराय रोहिल्ला - साबरमती सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (09425/09426), गोरखपुर जं. - नई दिल्ली-गोरखपुर जं. फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (05065/05066), भावनगर - दिल्ली सराय रोहिल्ला - भावनगर स्पेशल ट्रेन (09557/09558), गोरखपुर जं. - नई दिल्ली-गोरखपुर जं. फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (05069/05070), और दरभंगा जं. - दिल्ली जं. -दरभंगा जं. साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (05527/05528)।

मध्य रेलवे दिवाली/छठ पूजा विशेष ट्रेनें

सेंट्रल रेलवे की बात करें तो डिवीजन पुणे और दानापुर के बीच कई ट्रेनें चलाएगा। सूची में ट्रेन नंबर 01417 पुणे - दानापुर एक्सप्रेस शामिल है। 12 नवंबर से 03 दिसंबर तक हर रविवार को यह पुणे से 06.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01418 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस: 13 नवंबर से 04 दिसंबर तक हर सोमवार को दानापुर से 13.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.20 बजे पुणे पहुंचेगी। इन ट्रेनों में 18 एसी थ्री इकोनॉमी, 2 एसएलआर कोच होंगे।

पूर्व मध्य रेलवे दिवाली/छठ पूजा विशेष ट्रेनें

पूर्व मध्य रेलवे भी त्योहारी सीजन के दौरान कई ट्रेनें चलाएगा, जिसमें 11 नवंबर से 12 दिसंबर तक 05527-05528 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 8 नवंबर से 04811-04812 भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी शामिल हैं। 30, 04489-04490 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 8 से 16 नवंबर तक, 02260-02259 नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल 14 से 18 नवंबर तक और 08625-08626 रांची-लहेरियासराय-रांची स्पेशल 9 नवंबर से 17 चक चलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited