Train General Coach: 2 साल के भीतर 10 हजार जनरल और स्लीपर कोच बनाएगी भारतीय रेलवे, एसी में भीड़ होगी कम

Train General Coach: ट्रेन में जनरल और स्लीपर श्रेणी के डिब्बों की संख्या कम होने से भी समस्या बढ़ जाती है। रेलवे ने इसी समस्या को दूर करने और सुविधाजनक सफर मुहैया कराने के इरादे से गैर-वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बों का निर्माण करने का फैसला किया है।

Train General Coach

भारतीय रेलवे तेजी से बनाएगी जनरल डिब्बे

मुख्य बातें
  • दो वर्षों में 10,000 गैर-वातानुकूलित डिब्बे बनाए जाएंगे
  • पार्सल वैन और 55 पैंट्री कार का भी निर्माण होगा
  • वेटिंग के झंझट से मिलेगी मुक्ति
Train General Coach: भारतीय रेलवे अब जनरल कोचों के निर्माण पर तेजी से ध्यान देने जा रही है। हाल के दिनों में जनरल कोचों की कमी का मुद्दा छाया रहा था, एसी में जमकर भीड़ देखी जा रही थी। जिसके बाद भारतीय रेलवे की जमकर आलोचना हुई थी। अब रेलवे की ओर से कहा गया है कि 2 साल के भीतर 10 हजार जनरल और स्लीपर कोचों का निर्माण किया जाएगा।

कौन-कौन से डिब्बे बनेंगे

PTI के अनुसार उत्तर रेलवे ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि इस पहल का मकसद आम रेल यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाना है। अगले दो वर्षों में 10,000 गैर-वातानुकूलित डिब्बे बनाए जाने के बाद कुल यात्री डिब्बों में इनका हिस्सा 22 प्रतिशत बढ़ जाएगा। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान रेलवे सामान्य (जनरल) श्रेणी के 2,605 डिब्बे, शयनयान (स्लीपर) श्रेणी के 1,470 डिब्बे और एसएलआर (गार्ड एवं दिव्यांगों के लिए निर्धारित) श्रेणी के 323 डिब्बों के साथ 32 पार्सल वैन और 55 पैंट्री कार का निर्माण भी करेगा।

अमृत भारत ट्रेनों के भी कोच शामिल

बयान के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए तैयार इस निर्माण कार्यक्रम में अमृत भारत ट्रेनों के लिए भी सामान्य, शयनयान और एसएलआर कोच शामिल हैं। इसी तरह वित्त वर्ष 2025-26 में भी सामान्य श्रेणी के 2,710 डिब्बे, शयनयान श्रेणी के 1,910 डिब्बे, 514 एसएलआर डिब्बे, 200 पार्सल वैन और 110 पैंट्री कार का निर्माण किया जाएगा। बयान के मुताबिक, ‘‘रेलवे का ध्यान गैर-वातानुकूलित डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त और बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के साथ यात्रियों की बदलती जरूरतों एवं मौसमी उतार-चढ़ाव के अनुरूप आराम और उपलब्धता को बढ़ाने पर है।’’

वेटिंग की झंझट होगा खत्म

नए रेल डिब्बों के निर्माण से रेलवे अधिक संख्या में यात्रियों को पक्का (कन्फर्म) टिकट मुहैया कराने की स्थिति में होगा। इससे यात्रियों को लंबी प्रतीक्षा सूची की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा। खासतौर पर त्योहारों एवं छुट्टियों के समय कन्फर्म टिकट मिलना बेहद मुश्किल हो जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited