Revolver Prabal: लॉन्चिंग के लिए तैयार देश की पहली लॉन्ग रेंज रिवॉल्वर 'प्रबल', महिलाओं के लिए काफी मुफीद; जानें इसकी हर एक बारीकी
Revolver Prabal: महिलाओं के लिए इस रिवॉल्वर को काफी मुफीद माना जा रहा है। पीछे पीछे इसका वजन है। जानकारी के मुताबिक, बिना कारतूस इसका वजन मात्र 700 ग्राम है, जिसे महिलाएं अपने पर्स या बैग में आसानी से रख सकती हैं।
Revolver Prabal
Revolver Prabal: भारत की पहली लंबी दूरी की रिवॉल्वर प्रबल जल्द ही लॉन्च होने वाली है। जानकारी के मुताबिक, 18 अगस्त को इस रिवॉल्वर को लॉच किया जाएगा। इस खास रिवॉल्वर को एडवांस्ट वेपन्स एवं इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड, कानपुर की ओर से तैयार किया गया है। इसकी खासियत इसका हल्का वजन है। 0.32 बोर वाली इस रिवॉल्वर से 50 मीटर से ज्यादा दूरी तक लक्ष्य भेदा जा सकता है।
महिलाओं के लिए इस रिवॉल्वर को काफी मुफीद माना जा रहा है। पीछे पीछे इसका वजन है। जानकारी के मुताबिक, बिना कारतूस इसका वजन मात्र 700 ग्राम है, जिसे महिलाएं अपने पर्स या बैग में आसानी से रख सकती हैं।
कंपनी का दावा सबसे अच्छी मारक क्षमता
इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि प्रबल रिवॉल्वर की मारक क्षमता देश में बनी रिवॉल्वरों में सबसे अच्छी है। दरअसल, वर्तमान में बाजार में मौजूद ज्यादातर रिवॉल्वरों की मारक क्षमता 20 मीटर ही है। AWEIL के निदेशक एके मौर्य ने बताया कि यह वजन में काफी हल्की और साइड स्विंग सिलेंडर से बनी है। यानी इस रिवॉल्वर को कारतूस डालने के लिए मोड़ना नहीं पड़ेगा।
चलाने में है काफी आसान
कंपनी की ओर से बताया गया है कि यह रिवॉल्वर चलाने में भी काफी आसान है। प्रबल के ट्रिगर को खींचना काफी आसान है, जिस कारण यह महिलाओं के लिए भी काफी मुफीद है। बता दें, लाइसेंस धारक नागरिक इस रिवॉल्वर को 18 अगस्त से बुक कर सकते हैं। इसके बैरल की लंबाई 76 मिमी है, जबकि इसकी कुल लंबाई 177.6 मिमी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited