Revolver Prabal: लॉन्चिंग के लिए तैयार देश की पहली लॉन्ग रेंज रिवॉल्वर 'प्रबल', महिलाओं के लिए काफी मुफीद; जानें इसकी हर एक बारीकी

Revolver Prabal: महिलाओं के लिए इस रिवॉल्वर को काफी मुफीद माना जा रहा है। पीछे पीछे इसका वजन है। जानकारी के मुताबिक, बिना कारतूस इसका वजन मात्र 700 ग्राम है, जिसे महिलाएं अपने पर्स या बैग में आसानी से रख सकती हैं।

Revolver Prabal

Revolver Prabal: भारत की पहली लंबी दूरी की रिवॉल्वर प्रबल जल्द ही लॉन्च होने वाली है। जानकारी के मुताबिक, 18 अगस्त को इस रिवॉल्वर को लॉच किया जाएगा। इस खास रिवॉल्वर को एडवांस्ट वेपन्स एवं इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड, कानपुर की ओर से तैयार किया गया है। इसकी खासियत इसका हल्का वजन है। 0.32 बोर वाली इस रिवॉल्वर से 50 मीटर से ज्यादा दूरी तक लक्ष्य भेदा जा सकता है।

महिलाओं के लिए इस रिवॉल्वर को काफी मुफीद माना जा रहा है। पीछे पीछे इसका वजन है। जानकारी के मुताबिक, बिना कारतूस इसका वजन मात्र 700 ग्राम है, जिसे महिलाएं अपने पर्स या बैग में आसानी से रख सकती हैं।

कंपनी का दावा सबसे अच्छी मारक क्षमता

इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि प्रबल रिवॉल्वर की मारक क्षमता देश में बनी रिवॉल्वरों में सबसे अच्छी है। दरअसल, वर्तमान में बाजार में मौजूद ज्यादातर रिवॉल्वरों की मारक क्षमता 20 मीटर ही है। AWEIL के निदेशक एके मौर्य ने बताया कि यह वजन में काफी हल्की और साइड स्विंग सिलेंडर से बनी है। यानी इस रिवॉल्वर को कारतूस डालने के लिए मोड़ना नहीं पड़ेगा।

End Of Feed