देश का पहला क्वांटम कंप्यूटिंग आधारित दूरसंचार नेटवर्क लिंक शुरू, आईटी मंत्री ने दी हैकिंग की चुनौती, मिलेंगे 10 लाख

संचार भवन और एनआईसी, सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बीच पहला क्वांटम सुरक्षित संचार लिंक अब शुरू हो गया है। मंत्री ने इसे तोड़ने की भी चुनौती दी है।

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव

देश का पहला क्वांटम कंप्यूटिंग आधारित दूरसंचार नेटवर्क लिंक अब दिल्ली में शुरू हो गया है। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को ये जानकारी दी। पहले अंतरराष्ट्रीय क्वांटम एन्क्लेव में वैष्णव ने कहा कि क्वांटम संचार लिंक अब संचार भवन और राष्ट्रीय राजधानी में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र कार्यालय के बीच चालू हो गया है।

वैष्णव ने कहा कि संचार भवन और एनआईसी, सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बीच पहला क्वांटम सुरक्षित संचार लिंक अब शुरू हो गया है। उन्होंने एथिकल हैकर्स को इसे तोड़ने की भी चुनौती दी। उन्होंने सिस्टम के एन्क्रिप्शन को तोड़ने वाले हैकर्स के लिए 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की।

वैष्णव ने कहा कि हम एक हैकथॉन, एक चुनौती दौर भी शुरू कर रहे हैं, जो कोई भी सी-डॉट द्वारा विकसित इस प्रणाली को तोड़ेगा, हम हर ब्रेक के लिए 10 लाख रुपये देंगे। उन्होंने क्वांटम कंप्यूटिंग फर्मों की एक छोटी प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया और उन्हें संचार नेटवर्क और भारतीय रेलवे के लिए पायलट प्रोजेक्ट चलाने के लिए आमंत्रित किया।

End Of Feed