Vande Metro: आ गई देश की पहली वंदे मेट्रो, इस रूट पर कल से भरेगी फर्राटा, जानिए स्पीड से लेकर टाइमिंग तक

Vande Metro Train: अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो ट्रेन नौ स्टेशनों पर रुकेगी और 110 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से 360 किलोमीटर की दूरी पांच घंटे 45 मिनट में तय करेगी। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

वंदे मेट्रो ट्रेन।

Vande Metro Train: वंदे भारत की तर्ज पर डिजाइन की गई देश की पहली वंदे मेट्रो फर्राटा भरने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को अपने गुजरात दौरे के दौरान इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पश्चिम रेलवे अधिकारियों के अनुसार, देश की पहली वंदे मेट्रो अहमदाबाद से भुज के बीच चलेगी।
यह मेट्रो वंदे मेट्रो ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित और वातानुकूलित है। उन्होंने कहा कि यात्री ट्रेन के प्रस्थान से कुछ समय पहले काउंटर से टिकट खरीद सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, वंदे मेट्रो ट्रेन में 1150 यात्री बैठकर यात्रा कर सकेंगे, जबकि 2,058 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे।

110 KMPH होगी स्पीड

पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो ट्रेन नौ स्टेशनों पर रुकेगी और 110 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से 360 किलोमीटर की दूरी पांच घंटे 45 मिनट में तय करेगी। उन्होंने बताया कि यह भुज से सुबह 5.05 बजे रवाना होगी और पूर्वाह्न 10.50 बजे अहमदाबाद जंक्शन पर पहुंचेगी।
End Of Feed