इंडिगो के विमान का बीच आसमान हुआ एक इंजन फेल, हलक में आई यात्रियों की जान; कोलकाता एयरपोर्ट पर हुई आपात लैडिंग
IndiGo Flight Emergency Landing: कोलकाता एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैडिंग कराई गई है। जानकारी के अनुसार, विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण ये आपात लैड़िंग कराई गई।
इंडिगो की फ्लाइट ने एक इंजन फेल होने के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर की इमरजेंसी लैंडिंग
IndiGo Flight Emergency Landing: बेंगलुरु जा रहे इंडिगो के विमान ने एक इंजन फेल होने के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की। सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। कोलकाता एयरपोर्ट के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट 163 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स को लेकर बेंगलुरु के लिए रवाना हुई थी। उड़ान भरने के बाद पायलट ने देखा कि विमान का दाहिना इंजन ठीक से काम नहीं कर रहा है उन्होंने तुरंत कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और विमान की आपात लैडिंग की। सुरक्षा कारण को ध्यान में रखते हुए हवाईअड्डे पर तैनात आपातकालीन सेवाओं को भी रनवे पर भेजा गया था।
ये भी पढ़ें: वाराणसी से हैदराबाद जा रहे यात्री ने फ्लाइट में एयर होस्टेस से की छेड़खानी, हुआ हंगामा; पुलिस ने दर्ज की FIR
चल रहा विमान की मरम्मत का काम
इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को विमान से नीचे उतारा गया एयरपोर्ट इंजीनियरों ने विमान की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया। इस बीच एक यात्री ने कहा कि विमान के इंजन में आग लग गई हालांकि, इस संबंध में एयरपोर्ट अधिकारियों से कोई जानकारी नहीं मिली है घटना के संदर्भ में एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि सौभाग्य से मामला समय रहते सबके सामने आ गया। विमान या यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की घटना कोई छोटी घटना नहीं है। लेकिन पहले भी यांत्रिक विफलताएं हुई हैं। लेकिन सौभाग्य से कोई बड़ा खतरा नहीं हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited