अब सीधे बेंगलुरू से बाली के बीच IndiGo की उड़ान, जानिए किस दिन होगी शुरू

एयरलाइन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, बाली द्वीप की यात्रा करने वाले भारतीय पर्यटकों की भारी बढ़ोतरी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

बेंगलुरू-बाली सीधी उड़ान

Bengaluru-Bali Flight: इंडिगो एयरलाइन ने सोमवार को घोषणा की कि वह 29 मार्च से बेंगलुरु से बाली के लिए दैनिक सीधी उड़ानें शुरू करेगी। बेंगलुरु से डेनपसार और इसके विपरीत संचालित होने वाली दो उड़ानों - 6E 1605 और 6E 1606 की अवधि 10 घंटे से थोड़ी अधिक होगी। एयरलाइन ने पिछले साल जकार्ता में परिचालन शुरू किया था। इसलिए बाली में डेनपसार इंडोनेशिया में इसका दूसरा गंतव्य और इसके नेटवर्क में शामिल होने वाला 33वां अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य है।

भारतीय पर्यटकों की भारी बढ़ोतरी के बाद फैसलाएयरलाइन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, बाली द्वीप की यात्रा करने वाले भारतीय पर्यटकों की भारी बढ़ोतरी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इंडिगो के वैश्विक बिक्री प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा कि इन नई उड़ानों की शुरुआत के साथ हमारा लक्ष्य न केवल भारत और इंडोनेशिया के बीच संबंधों को मजबूत करना है बल्कि पर्यटन को बढ़ावा देना और संभावित व्यावसायिक सहयोग को बढ़ावा देना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed